{"_id":"692d3a794862c730c608a47b","slug":"ardh-kumbh-mela-2027-haridwar-angered-by-not-inviting-all-saints-to-the-meeting-uttarakhand-news-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: बैठक में सभी संतों को न बुलाने पर भड़के,अखिल भारतीय आश्रम परिषद का गठन करने की घोषणा की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: बैठक में सभी संतों को न बुलाने पर भड़के,अखिल भारतीय आश्रम परिषद का गठन करने की घोषणा की
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:37 PM IST
सार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें आश्रम धारी व स्थान धारी संतों की पूरी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
विज्ञापन
बैठक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अर्द्धकुंभ मेला-2027 को कुंभ मेले की तर्ज पर दिव्य व भव्य बनाने के लिए डाम कोठी के समीप गंगा तट पर हुई सीएम और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बैठक में सभी संतों को न बुलाने पर आश्रम धारी व स्थान धारी संत भड़क गए हैं। उन्होंने अखिल भारतीय आश्रम परिषद का गठन करने की घोषणा की है।
Trending Videos
शुक्रवार को सरकार की ओर से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें आश्रम धारी व स्थान धारी संतों की पूरी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इन्होंने रविवार को देवपुरा चौक पर स्थित भारत सेवाश्रम में बैठक की। इसमें आश्रम धारी व स्थान धारी संतों का कहना था कि सरकार ने केवल अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों को ही अर्द्धकुंभ मेले के संदर्भ में बैठक में बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Dehradun: वकीलों की हड़ताल का आज 21वां दिन, कामकाज ठप...अदालत के सामने धरना देकर चक्का जाम रहेगा जारी
सरकार की ओर से अन्य संतों की उपेक्षा की गई है। बैठक में एक अखाड़े के बतौर प्रतिनिधि पहुंचे संतों को बाहर करने पर कड़ी नाराजगी जताई। इन संतों ने अखिल भारतीय आश्रम परिषद के शीघ्र गठन पर अपनी सहमति जताई है। जिसके लिए संतों ने पांच प्रतिनिधि सदस्यों के नियुक्त किए।