{"_id":"692d364e992a862868039448","slug":"two-mahamandaleshwars-expelled-for-speaking-against-the-akhara-haridwar-uttarakhand-news-in-hindi-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: अखाड़े के विरोध में बयानबाजी करने पर दो महामंडलेश्वर निष्कासित, मामले को गंभीरता से लिया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: अखाड़े के विरोध में बयानबाजी करने पर दो महामंडलेश्वर निष्कासित, मामले को गंभीरता से लिया गया
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाने और अखाड़े की परंपरागत मर्यादा के विरुद्ध कथित रूप से बयानबाजी करने पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए दो वरिष्ठ संतों को निष्कासित कर दिया है।
विज्ञापन
हरिद्वार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एक तरफ सरकार और अखाड़े कुंभ को दिव्य और भव्य रूप बनाने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ कुछ महामंडलेश्वरों की ओर से अपने ही अखाड़े के विरोध में काम किया जा रहा है। इससे इन दोनों महामंडलेश्वरों को निष्कासित कर दिया गया है।
Trending Videos
शुक्रवार को अखाड़ों और सीएम की बैठक के बाद आश्रमधारी और स्थानधारी संत नाराज हैं। इससे वह अखाड़ों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इनमें श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के दो महामंडलेश्वर भी शामिल हैं। इसे जूना अखाड़े की ओर से गंभीरता से लिया गया है। कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाने और अखाड़े की परंपरागत मर्यादा के विरुद्ध कथित रूप से बयानबाजी करने पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए दो वरिष्ठ संतों को निष्कासित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather: पारा गिरा...कुछ दिनों से तापमान में भी गिरावट, पर बारिश-बर्फबारी के लिए करना होगा इंतजार
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती महाराज ने अखाड़े के अनुशासन, मर्यादा और परंपराओं के उल्लंघन के आरोप में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज को तत्काल प्रभाव से अखाड़े से बाहर कर दिया है।