{"_id":"695573fac2f711f865037b69","slug":"defence-colony-is-not-safe-from-thieves-dehradun-news-c-5-1-drn1031-869089-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: डिफेंस कॉलोनी चोरों से सुरक्षित नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: डिफेंस कॉलोनी चोरों से सुरक्षित नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम देकर पुलिस गश्त को चुनौती दी है। पहली घटना डिफेंस कॉलोनी में बुधवार सुबह हुई, जहां 84 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह भंडारी जब मॉर्निंग वॉक पर गए थे, तभी उनके घर के ताले काटकर अलमारी से नकदी और जेवर चोरी कर लिए गए।
दूसरी वारदात बीती 28 तारीख को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित निलया हिल्स सोसाइटी के एक फ्लैट में हुई। पीड़ित सूरज सिंघल ने बताया कि जब वह रात को अपने दोस्त के साथ खाना खाने बाहर गए थे, तब चोरों ने उनके फ्लैट का शीशा तोड़कर अलमारी से 2.75 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, दो अंगूठी, हाथ का ब्रेसलेट और दो महंगी घड़ियां चुरा लीं। पीड़ित ने अपने पूर्व कर्मचारी पर चोरी का शक जताया, जिसे सोसाइटी के गार्ड ने उस रात वहां देखा था। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
दूसरी वारदात बीती 28 तारीख को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित निलया हिल्स सोसाइटी के एक फ्लैट में हुई। पीड़ित सूरज सिंघल ने बताया कि जब वह रात को अपने दोस्त के साथ खाना खाने बाहर गए थे, तब चोरों ने उनके फ्लैट का शीशा तोड़कर अलमारी से 2.75 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, दो अंगूठी, हाथ का ब्रेसलेट और दो महंगी घड़ियां चुरा लीं। पीड़ित ने अपने पूर्व कर्मचारी पर चोरी का शक जताया, जिसे सोसाइटी के गार्ड ने उस रात वहां देखा था। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X