{"_id":"6901b53eee4374bf50035d3d","slug":"dehradun-accident-speeding-car-hits-a-19-year-old-girl-critical-condition-goes-into-coma-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehardun Accident: दर्दनाक हादसा...तेज रफ्तार कार ने 19 साल की लड़की को मारी टक्कर, जिंदगी और मौत से जूझ रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehardun Accident: दर्दनाक हादसा...तेज रफ्तार कार ने 19 साल की लड़की को मारी टक्कर, जिंदगी और मौत से जूझ रही
अवनीश चौधरी, माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार
एलएलबी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के मुताबिक हिट एंड रन का केस है। चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।
घायल छात्रा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सरोवर होटल के पास 23 अक्तूबर को हुए एक दर्दनाक हादसे ने आशा सिंह और उनके तीन बच्चों के छोटे से संसार को तहस-नहस कर दिया। हादसे में उनकी 19 साल की बेटी प्रज्ञा सिंह गंभीर रूप से घायल है, जो अभी तक कोमा में है। उसकी जिंदगी की आस में मां आईसीयू के बाहर बैठी हैं।
देहरादून कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रही प्रज्ञा घटना वाली शाम दिल्ली से लौट रही थी जो सरोवर होटल के सामने हादसे का शिकार हुई। पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि यह हिट एंड रन का केस है। हादसा शाम चार से 4:20 बजे के बीच हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रज्ञा बस से उतरकर पैदल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी। चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। दूसरी ओर मां आशा सिंह ने बताया कि उनके पति नहीं हैं। वह अकेले तीन बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही हैं।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: ठंड के साथ बिजली की मांग बढ़नी शुरू, आंकड़ा चार करोड़ यूनिट के करीब पहुंचा
हादसे ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा का 13 साल का सबसे छोटा भाई सदमे में है। घर में अकेला है, जबकि वह अपना सारा समय बेटी के पास अस्पताल और पुलिस थानों के चक्कर काटने में बिता रही हैं।