{"_id":"6513c8ab6263797683083710","slug":"dehradun-anjali-reached-top-5-of-india-best-dancer-3-read-more-update-in-hindi-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: दून की अंजलि ने इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप-5 में बनाई जगह, बताई इस सीजन की खास बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: दून की अंजलि ने इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप-5 में बनाई जगह, बताई इस सीजन की खास बात
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 27 Sep 2023 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार
इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में जगह बनाने के बाद दून की बेटी अंजलि ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करुंगी।

अंजलि
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
देहरादून की बेटी अंजलि ने इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में जगह बना ली है। इससे उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है। सभी लोग अंजलि के विनर बनने की दुआ कर रहे हैं। अंजलि ने कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 मेरे लिए उतार-चढ़ाव का एक सिलसिला रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
जब बेहतरीन 13 का चयन किया गया तो मुझे पता चला कि विपुल कांडपाल और मैं इसमें जगह बनाने वाले अंतिम दो प्रतियोगी थे। इसके बाद से मेरे अंदर खुद को साबित करने की गहरी ख्वाहिश जाग उठी। आज टॉप-5 का हिस्सा बनना एक बेहतर एहसास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...रुड़की न्यूज: बिना वीजा-पासपोर्ट कलियर में रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2012 में आया था गुजरात
मैं इस सीजन में टॉप-5 में एकमात्र महिला प्रतियोगी हूं और यह भी मेरे लिए एक बेहतर उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करुंगी।
कमेंट
कमेंट X