{"_id":"651276f60f15d78d65022bc7","slug":"dehradun-crime-news-muslim-youth-misdeeds-minor-girl-make-video-and-beaten-her-2023-09-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देहरादून: घरवालों को मारने का डर दिखाकर किशोरी को भाई की दुकान पर ले गया जावेद, दुष्कर्म कर बनाई वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून: घरवालों को मारने का डर दिखाकर किशोरी को भाई की दुकान पर ले गया जावेद, दुष्कर्म कर बनाई वीडियो
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिन पहले जावेद नाम के युवक से किशोरी की दोस्ती हुई। जावेद ने किशोरी को फोन किया और डराया कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। किशोरी इस बात से डर गई और उसके बुलाने पर जावेद के घर के बाहर चली गई।

किशोरी से दुष्कर्म
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
एक युवक ने किशोरी को भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना ली। इसे दिखाकर फिर से दुष्कर्म का दबाव डालने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट भी की। इन आरोपों के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
रुड़की: हाईवे पर आमने-सामने से भिड़ी दो कारें, दोनों चालकों में जमकर हुई मारपीटर, एक दूसरे की कार लेकर फरार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उनकी बेटी 17 वर्ष की है। उसकी कुछ दिन पहले जावेद नाम के युवक से दोस्ती हुई। जावेद ने किशोरी को गत 19 सितंबर को फोन किया। महिला के अनुसार जावेद ने उनकी बेटी को डराया कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। किशोरी इस बात से डर गई और उसके बुलाने पर जावेद के घर के बाहर चली गई।
भाई की दुकान में लेजाकर किया दुष्कर्म
जावेद किशोरी को बाइक पर बैठाकर अपने भाई की दुकान पर ले गया। जावेद ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। आरोप है कि वह फिर से उसे धमकी देने लगा और गत 22 सितंबर को उसका रास्ता रोक लिया।
उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया तो जावेद की पिटाई कर दी। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया तो जावेद की पिटाई कर दी। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।