सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand secretariat No file work Got Information in just one click after cm announcement

Uttarakhand Secretariat: किसी भी काम के लिए सचिवालय में फाइल नहीं... बस एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 09 May 2025 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार

आईएफएमएस पोर्टल को यहां जोड़ा गया है, जिससे विभागों के बजट की निगरानी होगी। बजट खर्च करने का पिछले तीन साल का ट्रेंड पता चलेगा, ताकि अधिकारी नए वित्तीय वर्ष में बेहतर तरीके से बजट खर्च कर सकें।

Uttarakhand secretariat No file work Got Information in just one click after cm announcement
- फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

किस परियोजना में कितना बजट मिला, किस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है, आज कौन सी बैठक है, किससे मुलाकात तय है... इन सभी सवालों के जवाब अब फाइलों में नहीं बस एक क्लिक पर उपलब्ध हो गए हैं। अधिकारियों और जनता के लिए डिजिटल उत्तराखंड (https://digital.uk.gov.in/) प्लेटफॉर्म तैयार हो चुका है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करता है।

Trending Videos


आईएफएमएस पोर्टल को यहां जोड़ा गया है, जिससे विभागों के बजट की निगरानी होगी। बजट खर्च करने का पिछले तीन साल का ट्रेंड पता चलेगा, ताकि अधिकारी नए वित्तीय वर्ष में बेहतर तरीके से बजट खर्च कर सकें। ई-ऑफिस को इसी प्लेटफॉर्म पर लिंक कर दिया गया है। सचिव अब देख सकेंगे कि किस अधिकारी के पास कितनी फाइल कितने समय से लंबित हैं। जैसे ही कोई अधिकारी फाइल को आगे बढ़ाएगा तो तत्काल इस वेबसाइट पर उसकी जानकारी अपडेट भी हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन 1905, सीपी ग्राम की सभी जानकारी यहां अपडेट होगी। अधिकारी इसी वेबसाइट पर सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायत को पढ़ सकेंगे और उसका निस्तारण कर सकेंगे। अपुणि सरकार की सभी सेवाएं यहां जनता के लिए और अधिकारियों की निगरानी के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं।

Uttarkashi Helicopter Crash: सीएम धामी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, हादसे में गई छह यात्रियों की जान

सीएम घोषणा पर तेजी से होगा काम
मुख्यमंत्री की घोषणा पर भी अब तेजी से निगरानी व काम होगा। अधिकारी सीएम घोषणा की प्रगति किसी भी समय एक क्लिक पर देख सकेंगे। वेबसाइट के माध्यम से ई-मीटिंग तय की जा सकेगी। ई-कैबिनेट को भी इसमें जोड़ दिया गया है। अधिकारी एक-दूसरे को मैसेज भी भेज सकेंगे। वहीं, सभी कोर्ट केस की तिथि से लेकर रिमाइंडर तक यहां मिलेगा।

ये एआई भी मिलेंगे
एआई सारांश की सुविधा यहां मिलेगी, जिससे अधिकारी लंबे डॉक्यूमेंट के मुख्य बिंदु एक पल में देख सकेंगे। ये एआई उस डॉक्यूमेंट के मुख्य तथ्यों से अधिकारी को अवगत कराएगा। एआई पाणिनी मल्टीपल लैंग्वेज की सटीक ट्रांसलेशन कर सकता है। भाषिणी से अधिकारी टेक्स को स्पीच में बद सकते हैं, जबकि स्पीच को टेक्स्ट में भी बदल सकते हैं।

डिजिटल उत्तराखंड अधिकारियों व आम जनता के लिए सुरक्षित लॉगिन की सुविधा देगा। अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इस प्लेटफॉर्म पर अफसर को उनके विभाग की हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराई गई है।
-नितेश झा, सचिव, आईटी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed