सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Crime Officials and businessmen were all cheated Fraud committed providing land hotel projects loans

Dehradun: अधिकारी-व्यापारी सब ठगे गए; किसी को जमीन दिलाने का वादा, कुछ पर होटल प्रोजेक्ट के नाम पर लगाई चपत

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 29 Jan 2026 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार

राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में प्लॉट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़प लिए गए। वहीं फर्नीचर व्यापारी को ऋण के नाम पर उसके कारीगर ने 4.25 लाख की चपत लगा दी।

Dehradun Crime Officials and businessmen were all cheated Fraud committed providing land hotel projects loans
धोखाधड़ी - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दून में राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़प लिए गए। वहीं, एक फर्नीचर व्यापारी को उसकी ही दुकान में काम करने वाले कारीगर ने लोन दिलाने का झांसा दिया और 4.25 लाख रुपये की चपत लगा दी। इसके अलावा एक शख्स से होटल प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर ठगी की गई। सभी मामलों में अलग-अलग थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से जमीन के नाम पर हड़पी रकम
राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में प्लॉट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। उनकी तहरीर पर राजपुर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पीड़ित अधिकारी प्रेम प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने दून डेवलपर के लोकेश्वर प्रसाद जायसवाल और रोबिन के माध्यम से राजेश्वर नगर फेज-एक में एक प्लॉट बुक किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन


उसके बदले में उन्होंने चार लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिसमें से दो लाख का चेक विक्रेता को और दो लाख नकद लोकेश्वर को दिए। आरोप है कि वह प्लॉट आरोपियों ने पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। मामला खुलने पर आरोपी लोकेश्वर ने रकम वापसी का लिखित आश्वासन दिया लेकिन लंबे समय बाद केवल 1.50 लाख रुपये ही वापस किए। आरोप है कि बाकी 2.50 लाख मांगने पर धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। 

फर्नीचर व्यापारी को ऋण के नाम पर उसके कारीगर ने ही लगाई 4.25 लाख की चपत
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर व्यापारी को उनकी दुकान में काम करने वाले कारीगर ने लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 4.25 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। व्यापारी सुरेंद्र धीमान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने फरवरी 2025 में सहारनपुर निवासी सोनू धीमान को कारीगर के तौर पर काम पर रखा था। सुरेंद्र के मुताबिक, सोनू ने अपनी बातों से जल्द ही उनका विश्वास जीत लिया। सोनू ने झांसा दिया कि छुटमलपुर निवासी उसका एक परिचित मशीनों के लिए बैंक लोन करा देगा, जिससे उनका काम और बढ़ जाएगा। लोन की प्रक्रिया के नाम पर 11 फरवरी से तीन अक्तूबर 2025 के बीच व्यापारी सुरेंद्र और उनकी पत्नी के बैंक खाते व एटीएम से कुल 4.25 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जब उन्होंने सोनू से अपने पैसों का हिसाब मांगा तो वह टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि नौ दिसंबर 2025 को रुपये मांगने पर आरोपी सोनू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।

होटल प्रोजेक्ट के नाम पर 2.02 करोड़ की ठगी

निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामला सामने आया है। इस मामले में राजपुर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर की है। मसूरी निवासी एक शख्स ने होटल और हॉस्टल में साझेदारी का झांसा देकर ठगने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पहले पुलिस और एसएसपी से शिकायत की थी लेकिन मामले में कोई सुनवाई न होने पर आखिरकार पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

मसूरी के कोल्हूखेत निवासी दीपक कुमार रावत ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी जान-पहचान जाखन निवासी गौरव किराड़ से थी। गौरव को पता था कि दीपक ने हाल ही में जमीन बेची है। आरोप है कि गौरव ने दीपक को झांसा दिया कि यदि वह यह पैसा बैंक में रखेंगे तो भारी इनकम टैक्स देना पड़ेगा, इसलिए बेहतर है कि वे मसूरी में होटल प्रोजेक्ट में निवेश करें। पीड़ित दीपक कुमार के अनुसार, गौरव ने अपनी कंपनी केदार स्टे एंड डेवलपर के साथ-साथ अपनी पत्नी, माता और पिता के बैंक खातों में मार्च 2023 से फरवरी 2024 के बीच दो करोड़ रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर करवा ली।

ये भी पढे़ं...Agastyamuni News: मोबाइल पर बातचीत के दौरान बिगड़ा संतुलन, युवक का पैर फिसला, 50 मीटर गहरी खाई में गिरा

इसके बाद जब पीड़ित ने प्रोजेक्ट की जमीन दिखाने या मुनाफा देने की बात कही तो वह टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर गौरव ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित दीपक कुमार ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि प्राथमिकी के तथ्यों की जांच की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed