{"_id":"697b20519c6293f60d0b7ba5","slug":"new-atc-tower-will-be-built-at-dehradun-airport-jollygrant-dehradun-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: देहरादून एयरपोर्ट पर बनेगा नया एटीसी टावर, चार साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: देहरादून एयरपोर्ट पर बनेगा नया एटीसी टावर, चार साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
चंद्रमोहन कोठियाल, संवाद न्यूज एजेंसी, जौलीग्रांट
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
देहरादून एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
देहरादून एयरपोर्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
देहरादून एयरपोर्ट पर जल्द ही नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनाया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से परिसर के अंदर भूमि को चिह्नित किया जा रहा है। भूमि चिह्नित किए जाने के बाद एटीसी टावर कम टेक्निकल ब्लॉक निर्माण शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
2006-07 में जौलीग्रांट हवाई पट्टी का विस्तार कर देहरादून एयरपोर्ट बनाया गया था। इससे पहले हवाई पट्टी पर एक पुराने वाहन में एटीसी टावर और मौसम विभाग संचालित किया जाता था। 2006-07 में एयरपोर्ट विस्तार के बाद नया एटीसी टावर और मौसम विभाग बनाया गया था। यह टावर टर्मिनल बिल्डिंग से काफी दूर आधे रनवे के किनारे स्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarkashi: बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत
एयर ट्रैफिक को और बेहतर ढंग से नियंत्रित करने के लिए नया टावर कम टेक्निकल ब्लॉक को बनाया जाएगा। निर्माण कार्य चार वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले वर्तमान में जो एटीसी टावर कार्य कर रहा है। उसमें नया ऑटोमेशन सिस्टम और सर्विलांस लगाया जाएगा। इससे विमानों को नियंत्रित करने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी, जिससे एटीसी स्वचालित रूप से कार्य कर सकेगा।

कमेंट
कमेंट X