सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Finally DM sahab bowed down to stubbornness of weather School holiday order Issued in Early Morning

Dehradun: आखिर मौसम की जिद के आगे झुक गए डीएम साहब...रातभर छुट्टी के आदेश का इंतजार, सुबह हुआ जारी

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 02 Sep 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार

सभी जिलों की ओर से छुट्टी के आदेश आ गए लेकिन देहरादून जिला प्रशासन अब भी इंतजार में था कि मौसम विभाग अपनी चेतावनी को शायद बदल दे। आखिरकार डीएम को सुबह चार बजे स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी करना पड़ा।

Dehradun Finally DM sahab bowed down to stubbornness of weather School holiday order Issued in Early Morning
डीएम सविन बंसल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मौसम विभाग का रेड अलर्ट...भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी। तीन दिनों से कमोबेश राजधानी में इसी तरह का अलर्ट चला आ रहा था। इसके चलते सोमवार रात भी लोगों को चिंता थी कि उनके बच्चे स्कूल जाएंगे या फिर छुट्टी रहेगी। बावजूद इसके जिला प्रशासन इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर सो गया। अचानक अधिकारियों की आंख खुली तो बिगड़ते मौसम को देख बच्चों की याद आई। इसके बाद तीन बजे दफ्तर भी खुल गए और सुबह चार बजे छुट्टी के आदेश जारी हो गए। आखिरकार मौसम की इस जिद के आगे सबसे अलग चलने वाले डीएम साहब को भी झुकना ही पड़ा।

loader


इससे पहले रातभर छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होते रहे। सुबह जब स्कूलों की ओर से ये आदेश आया तो असली को देखकर भी लोग गफलत में पड़ गए। तस्दीक करने को कई जगह फोन हुए तब जाकर सबने चैन की सांस ली। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से कई दिन पहले देहरादून समेत कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। ऐसे में रविवार को सही समय से देहरादून को छोड़कर सभी 12 जिलों के प्रशासन ने छुट्टी के आदेश जारी कर दिए मगर देहरादून जिला प्रशासन तब भी किसी उलटफेर के इंतजार में था। वैज्ञानिक तकनीक पर भरोसा न कर उसे कहीं से किसी चमत्कार की आस थी। यही कारण था कि देर रात छुट्टी के आदेश जारी किए गए। अब अगला दिन सोमवार हुआ तो चेतावनी फिर भी भारी से अत्यंत भारी बारिश की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


Uttarakhand Weather: कल भी जमकर बरसेंगे मेघ, ऑरेंज अलर्ट जारी, चमोली समेत तीन जिलों में स्कूल बंद

सभी जिलों की ओर से छुट्टी के आदेश आ गए लेकिन देहरादून जिला प्रशासन अब भी इंतजार में था कि मौसम विभाग अपनी चेतावनी को शायद बदल दे। रात करीब 10 बजे जिला सूचना विभाग की टीम की ओर से जानकारी दी गई कि देहरादून में कल यानी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी नहीं रहेगी। जो आदेश वायरल हो रहे थे उन पर भी बड़ा-बड़ा फेक लिखकर सरकारी ग्रुप पर जारी कर दिया गया। अब सभी आश्वस्त हो गए कि मंगलवार को कोई छुट्टी नहीं होगी। सुबह स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों ने बच्चों को उठाया तो पता चला कि स्कूल की ओर से छुट्टी के मैसेज फोन में आए हुए थे। जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश सुबह करीब चार बजे किए गए। इससे पहले भी एक दिन तो छुट्टी के आदेश सुबह सात बजे किए गए। उस वक्त अधिकतर स्कूलों के बच्चे गेट पर खड़े हुए थे।

अलग चलने की आदत पड़ सकती है बच्चों पर भारी

जिला प्रशासन की सबसे अलग चलने की यह आदत बच्चों पर भारी भी पड़ सकती थी। मौसम विभाग लगातार अलर्ट कर रहा है। पहाड़ों से हर दिन कोई बुरी खबर आ रही है। देहरादून में भी तमाम जगह जलभराव हो रहा है। जुलाई महीने में दो बच्चों की इसी तरह के जलभराव में डूबकर मौत हो चुकी है। हालांकि, डूबने की ये घटनाएं स्कूल के वक्त की नहीं थी। बावजूद इस सबके देहरादून जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी को लेकर इतना गैर गंभीर नजर आता है।

प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी को इस बात की चिंता रहती है कि ज्यादा छुट्टी होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। लिहाजा रात नौ बजे के अलर्ट का इंतजार किया जाता है। इसके बाद ही छुट्टी का निर्णय लिया जाता है लेकिन सोमवार रात को हर बुलेटिन में रेड अलर्ट का ही जिक्र था। बावजूद इसके छुट्टी के आदेश नहीं हुए। रातभर जब कई दौर की बारिश हुई तो जिलाधिकारी भी मौसम की जिद के आगे झुके और सुबह तीन बजे कार्यालय खुलवाकर छुट्टी के आदेश जारी करवाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed