{"_id":"6396d4832c592339fc1fb703","slug":"dehradun-government-released-budget-under-nhm-136-crore-will-improve-health-services-uttarakhand-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सरकार ने एनएचएम के तहत जारी किया बजट, 136 करोड़ से होगा स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सरकार ने एनएचएम के तहत जारी किया बजट, 136 करोड़ से होगा स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 12 Dec 2022 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 1129.35 करोड़ बजट का प्रावधान किया है, जो बीते वर्ष की तुलना में 280 करोड़ अधिक है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका विद्यालयों में 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और 50 इंसीनरेटर मशीन लगाए जाएंगे।

मीटिंग ( प्रतीकात्मक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अवस्थापना विकास के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने 136 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इस राशि से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के काम में तेजी आएगी। एनएचएम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की कई स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 1129.35 करोड़ बजट का प्रावधान किया है, जो बीते वर्ष की तुलना में 280 करोड़ अधिक है।

Trending Videos
स्वीकृत बजट प्रावधानों के तहत सरकार ने 136 करोड़ की राशि जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के रेफरल वाहनों की शुल्क व्यवस्था, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका विद्यालयों में 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और 50 इंसीनरेटर मशीन लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Politics: हार की टीस जुबान पर आई, बोले हरीश रावत- मुस्लिम यूनिवर्सिटी के झूठ के गर्भ से पैदा हुई धामी सरकार
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, उत्तरकाशी व बागेश्वर में दो न्यू बोर्न स्टेबलिसेशन यूनिट का उच्चीकरण कर सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट के रूप में विकसित करना, अल्मोड़ा, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किशोर हेल्थ क्लीनिक स्थापित करने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, क्रिटिकल केयर यूनिट, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ट्रांजिट हॉस्टल समेत अन्य तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवस्थापना विकास के काम होंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों के अलावा अवस्थापना विकास के लिए 136 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है।