Diwali Celebrations: आज नहीं होगी बिजली की किल्लत, 24 घंटे जगमग रखने के लिए यूपीसीएल ने तैयार किया खास प्लान
दिवाली पर बिजली की किल्लत नहीं होगी। 24 घंटे जगमग रखने के लिए यूपीसीएल ने खास प्लान तैयार किया है। यूपीसीएल ने बाजार से पहले ही अनुमानित मांग के अनुरूप खरीद का प्लान तैयार किया।

विस्तार
दिवाली पर 24 घंटे जगमग रखने के लिए यूपीसीएल ने खास प्लान तैयार किया है। कहीं कोई आपूर्ति संबंधी बाधा आएगी तो उसे न्यूनतम समय में दूर कर दिया जाएगा। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इन दिनों बिजली की मांग करीब 4.6 करोड़ यूनिट चल रही है। इसके सापेक्ष उपलब्धता भी करीब इतनी ही है। दिवाली पर बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए यूपीसीएल ने पूरी तैयारी की है। बाजार से अनुमानित मांग के तहत बिजली खरीदी जाएगी।

एमडी कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवाली पर आपूर्ति पर पल-पल नजर रखी जाए। कहीं आपूर्ति बाधित हो तो उपखंड अधिकारी से लेकर अधीक्षण अभियंता तक इसकी सूचना तुरंत मिले। उनसे यह सूचना यूपीसीएल मुख्यालय तक भी आए। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। मकसद ये है कि न्यूनतम समय में बिजली आपूर्ति सुचारु की जाए।
अगर कहीं ट्रांसफार्मर फूंकेगा तो वह भी न्यूनतम समय में बदला जाएगा। आकस्मिक परिस्थितियों के लिए यूपीसीएल ने सभी खंडों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की भी उपलब्धता सुनिश्चित की है। न केवल आपूर्ति बल्कि बिजली के लोड पर भी नजर रखी जाएगी। कहीं दिक्कत होगी तो वहां ट्रॉली ट्रांसफार्मर की मदद ली जाएगी। कहीं आपूर्ति संबंधी दिक्कत हो तो उपभोक्ता सीधे 1912 हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा customercare@upcl.org पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: रजत जयंती पर विधानसभा का विशेष सत्र, राष्ट्रपति को किया आमंत्रित, पीएम मोदी के भी आने की उम्मीद
यूजेवीएनएल भी तैयार
दिवाली के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए यूजेवीएनएल भी तैयार है। यूजेवीएनएल के एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस दौरान अधिकतम विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध रहें। सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट पर टीमें तैनात रहें। दिवाली के दौरान यूपीसीएल को अधिकतम बिजली उपलब्धता सुनिश्चित हो।
कमेंट
कमेंट X