{"_id":"68f5f6af4394c1e708085b2a","slug":"saharanpur-young-man-dies-due-to-collision-with-dumper-four-children-were-orphaned-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, चार बच्चे कर रहे थे पटाखे छुड़ाने की तैयारी, छिन गया पिता का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, चार बच्चे कर रहे थे पटाखे छुड़ाने की तैयारी, छिन गया पिता का साया
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
सुंदर देहरादून जाने के लिए बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था। तेज रफ्तार डंपर आया और सुंदर को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पत्नी और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुंदर की फाइल फोटो और गमजदा पत्नी व बच्चे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देहरादून जाने के लिए सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। त्योहार पर बच्चे पटाखे छुड़ाने को लेकर खुश थे। तभी पिता की मौत की खबर आ गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डंपर चालक को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया।

Trending Videos
छजपुरा निवासी सुंदर (30) सोमवार सुबह देहरादून जाने के लिए देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर बस के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सुंदर को जोरदार टक्कर मार दी। सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर गागलहेड़ी, जनकपुरी और थाना सदर पुलिस के साथ सीओ प्रिया यादव, सीओ मुनीश चंद्र सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सदर सुबोध कुमार भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
बच्चों का रोकर बुरा हाल
सुंदर देहरादून में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा 11 वर्षीय अनवी, 8 वर्षीय राज, 6 वर्षीय काशी और 4 वर्षीय वानिया हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुंदर देहरादून में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा 11 वर्षीय अनवी, 8 वर्षीय राज, 6 वर्षीय काशी और 4 वर्षीय वानिया हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।