{"_id":"68f53783daa7e432e903c2a4","slug":"the-market-remained-lively-till-late-night-on-chhoti-diwali-there-was-a-lot-of-shopping-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-161281-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: छोटी दीपावली पर देर रात तक रही बाजार में रौनक, खूब हुई खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: छोटी दीपावली पर देर रात तक रही बाजार में रौनक, खूब हुई खरीदारी
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। दीपावली पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक है। धनतेरस के बाद छोटी दीपावली पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। त्योहार के चलते बाजारों को भी सुंदर-सुंदर झालरों और लाइटों से सजाया गया। रविवार को सजावटी दुकानों और मूर्तियों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
दीपावली पर्व के चलते महानगर के बाजार नवाब गंज, नेहरू मार्केट, रायवाला, सराफा मार्केट, नया बाजार, हलवाई अट्टा, श्रीराम चौक, मोर गंज, नखासा बाजार में खासी रौनक रही। ऑटोमोबाइल शोरूम से लेकर सराफा बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल के शोरूम में रविवार को भी ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने अपनी-अपनी पसंद की बाइक और स्कूटी की डिलीवरी की। इसके अलावा सराफा बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।
लोगों ने कम वजन के आभूषण खरीदे। भगवान लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की अधिक मांग रही। लोगों ने चांदी के सिक्कों को जमकर खरीदा। सराफा कारोबारी पवन गोयल ने बताया कि रविवार को चांदी के आभूषण अधिक खरीदे गए। सबसे अधिक मांग पुराने सिक्कों की रही। बढ़ते दाम के चलते लोगों ने पांच ग्राम के चांदी के सिक्कों की अधिक खरीदारी की। कपड़ा मार्केट में सूती कपड़ों से लेकर रेडीमेड गारमेंट की मांग अधिक रही। लोगों ने पारंपरिक परिधान कुर्ते पायजामे और महिलाओं ने साड़ी की अधिक खरीदारी की। पुरुषों ने इंडो वेस्टर्न परिधान अधिक खरीदे।
गिफ्ट देने के लिए मिठाई के स्थान पर ड्राई फ्रूटस की थाली की मांग अधिक रही। ड्राई फ्रूट्स कारोबारी प्रिंस ने बताया कि इस बार लोगों ने अपने हिसाब और वजन की थाली तैयार कराई है। इनकी कीमत 350 रुपये से शुरू होकर दो हजार रुपये तक है। ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई की धूम रही।

Trending Videos
सहारनपुर। दीपावली पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक है। धनतेरस के बाद छोटी दीपावली पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। त्योहार के चलते बाजारों को भी सुंदर-सुंदर झालरों और लाइटों से सजाया गया। रविवार को सजावटी दुकानों और मूर्तियों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
दीपावली पर्व के चलते महानगर के बाजार नवाब गंज, नेहरू मार्केट, रायवाला, सराफा मार्केट, नया बाजार, हलवाई अट्टा, श्रीराम चौक, मोर गंज, नखासा बाजार में खासी रौनक रही। ऑटोमोबाइल शोरूम से लेकर सराफा बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल के शोरूम में रविवार को भी ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने अपनी-अपनी पसंद की बाइक और स्कूटी की डिलीवरी की। इसके अलावा सराफा बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने कम वजन के आभूषण खरीदे। भगवान लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की अधिक मांग रही। लोगों ने चांदी के सिक्कों को जमकर खरीदा। सराफा कारोबारी पवन गोयल ने बताया कि रविवार को चांदी के आभूषण अधिक खरीदे गए। सबसे अधिक मांग पुराने सिक्कों की रही। बढ़ते दाम के चलते लोगों ने पांच ग्राम के चांदी के सिक्कों की अधिक खरीदारी की। कपड़ा मार्केट में सूती कपड़ों से लेकर रेडीमेड गारमेंट की मांग अधिक रही। लोगों ने पारंपरिक परिधान कुर्ते पायजामे और महिलाओं ने साड़ी की अधिक खरीदारी की। पुरुषों ने इंडो वेस्टर्न परिधान अधिक खरीदे।
गिफ्ट देने के लिए मिठाई के स्थान पर ड्राई फ्रूटस की थाली की मांग अधिक रही। ड्राई फ्रूट्स कारोबारी प्रिंस ने बताया कि इस बार लोगों ने अपने हिसाब और वजन की थाली तैयार कराई है। इनकी कीमत 350 रुपये से शुरू होकर दो हजार रुपये तक है। ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई की धूम रही।