{"_id":"68afd3914c99fbca0b0ecb33","slug":"elections-for-32-thousand-vacant-panchayat-posts-will-be-held-soon-in-uttarakhand-news-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: प्रदेश में जल्द होगा पंचायतों के 32 हजार खाली पदों का चुनाव, आपदा के कारण आयोग कर रहा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: प्रदेश में जल्द होगा पंचायतों के 32 हजार खाली पदों का चुनाव, आपदा के कारण आयोग कर रहा इंतजार
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 28 Aug 2025 10:03 AM IST
सार
प्रदेश में पंचायतों के 32 हजार खाली पदों का चुनाव जल्द होगा। आपदा के कारण राज्य निर्वाचन आयोग इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में बुधवार को प्रधानों का शपथ ग्रहण तो हो गया लेकिन जहां 32,0000 पद खाली हैं, वहां नहीं हो पाया। अब राज्य निर्वाचन आयोग इन रिक्त पदों पर चुनाव कराएगा। हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश में पंचायतों के काफी पद रिक्त रह गए।
Trending Videos
इनमें प्रधान के 20, क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो, ग्रातम पंचायत सदस्य के करीब 32,000 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा चुनाव कराना होगा। आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना भी प्राप्त हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Chardham Yatra 2025 : आपदा का असर...अब केवल केदारनाथ-बदरीनाथ पर टिकी चारधाम यात्रा, लेकिन भूस्खलन बड़ी चुनौती
प्रदेश के कई जिलों में आपदा के कारण हालात चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग भी हालात सही होने का इंतजार कर रहा है। जैसे ही परिस्थितियां थोड़ी ठीक होंगी तो आयोग इस चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। ताकि सभी पद भरे जा सकें।