{"_id":"694d9ec168ef69850b0c7225","slug":"electricity-supply-will-be-disrupted-for-10-hours-today-dehradun-news-c-5-1-drn1046-864904-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: देहराखास समेत 25 से अधिक कॉलोनी में आज 10 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: देहराखास समेत 25 से अधिक कॉलोनी में आज 10 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
पथरीबाग, देहराखास समेत पटेलनगर की 25 से अधिक कॉलोनी में शुक्रवार को 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग 33/11 केवी उपसंस्थान पथरीबाग में स्थापित पावर परिवर्तक की क्षमता में वृद्धि करेगा। इसके लिए दिनभर काम चलेगा।
इसके चलते देहराखास के देवऋषि एन्क्लेव, आशीर्वाद एन्क्लेव, वसुंधरा एन्क्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एन्क्लेव में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नारायण विहार फीडर के ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, वसुंधरा एन्क्लेव, टीएचडीसी कॉलोनी, विद्या विहार में आपूर्ति बाधित रहेगी। पथरीबाग फीडर में ग्रीन सिटी समेत अन्य क्षेत्र और सरस्वती विहार, दून मेडिकल, औद्योगिक क्षेत्र से पोषित होने वाले सभी क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके चलते देहराखास के देवऋषि एन्क्लेव, आशीर्वाद एन्क्लेव, वसुंधरा एन्क्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एन्क्लेव में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नारायण विहार फीडर के ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, वसुंधरा एन्क्लेव, टीएचडीसी कॉलोनी, विद्या विहार में आपूर्ति बाधित रहेगी। पथरीबाग फीडर में ग्रीन सिटी समेत अन्य क्षेत्र और सरस्वती विहार, दून मेडिकल, औद्योगिक क्षेत्र से पोषित होने वाले सभी क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X