सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Explosion in steel factory Roorkee Narsan area workers burnt Uttarakhand news in hindi

रुड़की न्यूज: नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 16 श्रमिक बुरी तरह झुलसे

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 21 Sep 2023 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

रुड़की के पास एक फैक्ट्री में तेज धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। करीब 16 कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Explosion in steel factory Roorkee Narsan area workers burnt Uttarakhand news in hindi
फैक्ट्री में लगी आग - फोटो : amar ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मंगलौर स्थित एक स्टील फैक्टरी में बुधवार देर रात लोहा गलाने की भट्ठी में लोहा डालते समय अचानक तेज धमाका हो गया। इससे खौलता हुआ लावा श्रमिकों के ऊपर गिर और 16 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। फैक्टरी प्रबंधन ने बिना किसी को सूचना दिए सभी श्रमिकों को मुजफ्फरनगर और मेरठ के निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया।

Trending Videos


सुबह यूपी पुलिस कंट्रोल रूम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों, फोरेंसिक टीम और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव के पास मैसर्स श्री एकन्या स्टील फैक्टरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार रात करीब 12 बजे श्रमिक भट्ठी में लोहा डाल रहे थे। तभी तेज धमाके के साथ लावा और आग का गुबार ऊपर की ओर तेजी उठा और आसपास काम कर रहे श्रमिकों को चपेट में ले लिया। इससे 16 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। फैक्टरी में चीख-पुकार मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चीख पुकार सुनकर अधिकारी भट्ठी की तरफ दौड़े।
 

12 श्रमिकों का मुजफ्फरनगर और मेरठ में इलाज 
प्रबंधन ने आननफानन बिना किसी को सूचना दिए श्रमिकों को अपने वाहनों से मुजफ्फरनगर के मनोचा और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती करा दिया। भर्ती किए गए श्रमिकों में से चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 12 श्रमिकों का मुजफ्फरनगर और मेरठ में इलाज चल रहा है।

उधर, रात भर हादसे की किसी को भनक नहीं लगी। सुबह यूपी पुलिस ने रुड़की पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आननफानन सीओ बीएस चौहान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुभव त्यागी पुलिस टीम के साथ फैक्टरी पहुंची और हादसे की जानकारी ली। वहीं जांच के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच की तो फैक्टरी के अंदर न ही अग्निशमन यंत्र मिले और न ही पानी का टैंक ही मौजूद था।
हादसे को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने फैक्टरी सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए हैं। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। घायलों और उनके परिजनों से भी हादसे की जानकारी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड: जांच रिपोर्ट तय करेगी 254 डॉक्टर की भर्ती सही हुई या गलत

बिना लाइसेंस चल रहे सौ से अधिक कबाड़ गोदाम
लोहा गलाने वाली फैक्टरियों में कच्चे माल का सबसे बड़ा स्रोत बिना लाइसेंस के मंगलौर क्षेत्र में चल रहे सौ से अधिक कबाड़ के गोदाम हैं। लाखों करोड़ों का यह पूरा कारोबार बिना किसी जांच और सुरक्षा के ही बदस्तूर जारी है। कई बार कबाड़ के गोदाम में लोहे की विस्फोटक चीजों से धमाके हो चुके हैं। जो आसपास की सुरक्षा के लिए खतरा बने हैं।मंगलौर के अलावाा लक्सर, भगवानपुर, झबरेड़ा समेत अन्य जगहों पर भी अवैध रूप से लोहे का कारोबार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed