सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   filmy style kidnapping Young man was kidnapped in a filmy style four accused arrested Bahadrabad Haridwar news

Haridwar: फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला युवक, फिल्मी अंदाज में हुआ अपहरण, चार आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 17 Nov 2025 11:13 AM IST
सार

फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर एक युवक निकला और तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

विज्ञापन
filmy style kidnapping Young man was kidnapped in a filmy style four accused arrested Bahadrabad Haridwar news
जेल - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास शनिवार शाम फिल्मी अंदाज में युवक को अगवा कर कार से ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Trending Videos


नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6:33 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ कार सवार युवकों ने शिवालिक नगर निवासी राजन (25) को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है और फरार हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया और जगह-जगह नाकेबंदी की गई। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने तुरंत खोजबीन शुरू की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की तलाश की। सामने आया कि घटना में पंजाब नंबर की कार का इस्तेमाल किया गया है।

 

राजन के साथ मारपीट

पता चला कि इस घटना में कुल छह युवक शामिल थे।अपहृत युवक राजन के दोस्त फतेह सिंह से पूछताछ में भी अहम जानकारी मिली। फतेह सिंह ने बताया कि वे दोनों एक कैफे में कॉफी पी रहे थे। राजन जैसे ही फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला एक कार आई और उसमें सवार लोगों ने राजन के साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गए।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: राजा और गजराज का कर सकेंगे दिनभर दीदार, कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना

एसपी सिटी ने बताया कि महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मंगलौर हाइवे से चार आरोपियों मंगलौर निवासी अर्पित शर्मा और सिडकुल निवासी नितिन, जोगेंद्र उर्फ जुग्गन, तथा हर्ष उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृत युवक राजन को सकुशल छुड़ा लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed