Rudraprayag: चुनाव चिन्ह वितरण से पहले प्रमाणपत्र को लेकर हंगामा, जिला पंचायत की बजीरा सीट पर उपचुनाव का मामला
चुनाव चिन्ह वितरण से पहले प्रमाणपत्र को लेकर हंगामा हो गया। मामला जिला पंचायत की बजीरा सीट पर उपचुनाव का है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
विस्तार
जिला पंचायत की बजीरा सीट पर उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। रविवार को चुनाव चिन्ह वितरण से पूर्व भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों ने अपने प्रत्याशी के विरोध में फर्जी प्रमाणपत्र का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया।
शनिवार को स्क्रूटनी के बाद रविवार दोपहर तक चुनाव चिन्ह बांटा जाना था लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया। भाजपा ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति दर्ज कर दी। इसके जवाब में कांग्रेस नेता नरेंद्र बिष्ट ने भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम देवी के हाईस्कूल प्रमाणपत्र और शौचालय न होने की बात कहकर हंगामा किया। मामला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रमाणपत्रों की वैधता तक जा पहुंचा। इस दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच लंबी बहस हुई और आरोप–प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी रहा।
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि भाजपा दबाव बनाकर नीलम देवी का नामांकन निरस्त कराने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कांग्रेस पर नीता बुटोला के फर्जी प्रमाणपत्र को छिपाने का आरोप लगाया। हालांकि चुनाव चिन्ह जारी होते ही विवाद शांत हुआ।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: राजा और गजराज का कर सकेंगे दिनभर दीदार, कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना
मामले पर रिटर्निंग ऑफिसर खुशवंत सिंह ने बताया कि नीता बुटोला का शिकायती पत्र शनिवार अपराह्न 3 बजे और नीलम देवी का पत्र रविवार दोपहर 12 बजे प्राप्त हुआ, जो निर्धारित समय सीमा के बाद दिए गए थे। इसलिए दोनों शिकायतें टाइम बार्ड होने के कारण निरस्त कर दी गईं। जिसके बाद नियमों के तहत दोनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए। नीता बुटोला को उगता सूरज तथा नीलम देवी को कप–प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जिला पंचायत बजीरा सीट पूर्व में विजयी रही प्रत्याशी के निधन के बाद रिक्त हुई है, जिस पर अब उपचुनाव होना है।