सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   UKSSSC Exam Magistrates arrived with papers strictly monitored entry to exam centers Uttarakhand news

उत्तराखंड: UKSSSC...दिखी सख्ती, मजिस्ट्रेट लेकर पहुंचे पेपर, परीक्षा केंद्रों पर कड़े पहरे में मिली एंट्री

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sun, 16 Nov 2025 09:31 PM IST
सार

यूकेएसएसएससी परीक्षा का पेपर लेकर मजिस्ट्रेट केंद्रों में पहुंचे। पंजीकृत के सापेक्ष करीब 50 प्रतिशत और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वालों के सापेक्ष 75.19 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

विज्ञापन
UKSSSC Exam Magistrates arrived with papers strictly monitored entry to exam centers Uttarakhand news
यूकेएसएसएससी की परीक्षा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। मजिस्ट्रेट खुद परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं लेकर पहुंचे। गेट पर ही चेकिंग, बायोमीट्रिक के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया गया।

Trending Videos

आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद रविवार को पहली परीक्षा कराई। देहरादून और नैनीताल जिले में इसके लिए 26 केंद्रों पर 13079 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8651 अभ्यर्थियों ने आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे, जिनमें से 6505 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पंजीकृत के सापेक्ष करीब 50 प्रतिशत और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वालों के सापेक्ष 75.19 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा 11 बजे से शुरू होनी थी लेकिन अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 8:30 बजे से ही शुरू हो गई थी। प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जहां पुलिस ने सख्त चेकिंग की। अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी भी गेट पर ही लगाई गई। परीक्षा कक्षों के साथ ही शौचालयों में भी जैमर लगाए गए थे। परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केंद्रों की ग्रेडिंग, सुरक्षा ऑडिट किया गया। परीक्षा से एक दिन पूर्व सुरक्षा जांच, जैमर, सीसीटीवी का मॉक ट्रायल किया गया था।

परीक्षा कक्षों में कक्षा निरीक्षकों को अधिक सावधानी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए थे। प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को जिला प्रशासन की ओर से नामित मजिस्ट्रेट ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा में ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र और केंद्र से वापस ट्रेजरी तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: पंचायत उपचुनाव...21 साल की शिवानी बनीं धारगांव की निर्विरोध प्रधान, दिलचस्प है नामांकन की कहानी

सभी केंद्रों पर सख्ती का दिखा असर

यूकेएसएसएससी ने इस बार परीक्षा के आयोजन को लेकर जो एसओपी बनाई थी, उसका पूर्ण अनुपालन किया गया। आयोग कार्यालय में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया गया। न केवल परीक्षा केंद्र बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी जैमर का असर नजर आया। एक दिन पहले से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास के इलाकों तक पुलिस ने विशेष जांच अभियान भी चलाया। नतीजा, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed