सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Congress prepares for 2027 swearing in ceremony of newly appointed state president Ganesh Godiyal

राजनीति: उत्तराखंड में कांग्रेस ने फूंका विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली कमान

बिशन सिंह बोरा, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 17 Nov 2025 03:20 AM IST
सार

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश देख पार्टी नेता उत्साहित दिखे।

विज्ञापन
Uttarakhand Congress prepares for 2027 swearing in ceremony of newly appointed state president Ganesh Godiyal
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का पदभार ग्रहण समारोह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण समारोह से पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल फूंक दिया है। समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश देख पार्टी के बड़े नेता उत्साहित नजर आए। जो पूरे समारोह में चुनाव तैयारी के साथ ही एकजुटता पर जोर देते रहे।

Trending Videos

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी नेताओं को पांडव और पंचमुखी रुद्राक्ष बताकर उनमें जहां जोश भरते नजर आए तो वहीं, उन्होंने नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह न सोचे कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उनकी सीट हार जाए और अन्य सभी 69 सीटें जीत जाए। इसके बजाए उन्हें यह सोचना होगा कि पार्टी उनकी सीट जीत जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन


सभी अपने विधानसभा क्षेत्र की सीट जताने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से पार्टी चुनाव में परचम लहराएगी। उन्होंने अपने संबोधन में प्रीतम सिंह को पार्टी के लिए अर्जुन बताया तो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भीम बताते हुए कहा कि आज संविधान, गांधी, नेहरू, अंबेडकर का सिद्धांत खतरे में है। प्रीतम को गांडीव और यशपाल आर्य, सामाजिक न्याय की गदा लेकर प्रहार करेंगे तभी भाजपा 2027 में परास्त होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कार्यकर्ता और नेता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलिब्धयों को जनता के बीच ले जाएं। कांग्रेस कार्यकाल में सबसे अधिक पेंशन और नौकरियां लगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता एकजुट हैं, उनमें कोई झगड़ा नहीं है। नीचे स्तर पर कुछ लोग अधिक उत्साहित होते हैं, जो गुटबाजी के झूठे दावे करते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस के मंच में नहीं मिली जगह

कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिली। पूर्व मंत्री और कुछ विधायक मंच में नजर नहीं आए। वहीं, संचालकों को कुछ लोगों को मंच से उतारने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस काम के लिए सेवादल कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया।

खराब साउंड सिस्टम बना सिरदर्द

समारोह में खराब साउंड सिस्टम की वजह से पार्टी नेताओं को संबोधन में दिक्कत आई। संबोधन शुरू करते ही इसमें दिक्कत आने लगी।

कार्यकर्ताओं की भीड़ देख उत्साहित नजर आए नेता

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं की भीड़ देख पार्टी के बड़े नेता उत्साहित नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, बिहार चुनाव में हार के बावजूद पार्टी हाईकमान ने कुछ लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वहीं, इससे उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में जोश है। उनका यही जोश 2027 के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाएगा।

ये भी पढ़ें...Dehradun: पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया दुश्मनों पर हमला कैसे करना है

कांग्रेस में ये हैं, पंचमुखी रुद्राक्ष

देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, करन माहरा, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य को पंचमुखी रुद्राक्ष बताया। उन्होंने कहा कि इनके पास पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलिब्धयां गिनाने के साथ ही सरकार की गलत नीतियों के रूप में कई अस्त्र हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed