सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Former MLAs also getting 40 thousand less pension Uttarakhand News in hindi

उत्तराखंड: पूर्व विधायकों को 40 हजार पेंशन भी पड़ रही कम, राज्यहित के बहाने स्वहित साधने को बनाया प्रेशर ग्रुप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sun, 27 Nov 2022 11:02 AM IST
सार

प्रदेश में पूर्व विधायक को पहले साल के लिए 40 हजार रुपये पेंशन मिलती है। इसके बाद प्रत्येक साल में दो हजार रुपये की पेंशन बढ़ोतरी होती है। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाला विधायक 48 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लेता है, लेकिन अब पूर्व विधायकों को 40 हजार पेंशन भी कम पड़ रही है।

विज्ञापन
Former MLAs also getting 40 thousand less pension Uttarakhand News in hindi
पैसा - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों को मिल रही पेंशन कम पड़ रही है। अब वे चाहते हैं कि बढ़ती महंगाई के साथ कर्मचारियों की पेंशन बढ़ोतरी की तरह उन्हें भी लाभ मिले। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्य में पूर्व विधायक को 40 हजार रुपये पेंशन देने के प्रावधान है। अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उन्होंने एक संगठन भी बना लिया है।

Trending Videos


पूर्व विधायकों का दावा है कि उनका संगठन राज्य हित से जुड़े मसलों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए बनाया गया है। संगठन के अध्यक्ष लाखी राम जोशी कहते हैं, लोगों में यह गलत धारणा है कि पूर्व विधायक खाली पेंशन लेते हैं, लेकिन यह सच नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हम इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं और राज्य के लिए कुछ करने के लिए ही संगठन बनाया है। उधर, संगठन के औचित्य पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि राज्य हित के बहाने पूर्व विधायकों का असल मकसद खुद के हित हैं, जिनके लिए उन्होंने संगठन की आड़ में एक प्रेशर ग्रुप बनाया है। 

पूर्व विधायकों की प्रमुख मांगें
  • पेंशन और पारिवारिक पेंशन में समय-समय पर बढ़ोतरी हो
  •  पूर्व विधायकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिले
  • उन्हें सरकारी अतिथि गृहों में मुफ्त ठहरने की सुविधा मिले
  • पेट्रोल और डीजल बिलों का भुगतान दोगुना हो
  • भवन व वाहन के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिए जाए
इस तरह तय होती है पूर्व विधायकों की पेंशन
प्रदेश में पूर्व विधायक को पहले साल के लिए 40 हजार रुपये पेंशन मिलती है। इसके बाद प्रत्येक साल में दो हजार रुपये की पेंशन बढ़ोतरी होती है। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाला विधायक 48 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लेता है। विधायक का निधन होने पर उसके परिवार को अंतिम पेंशन की आधी धनराशि प्रतिमाह मिलती है। राज्य में कुछ पूर्व विधायक हैं, जिन्हें दो से तीन कार्यकालों की पेंशन मिलती है। 
 

इनका कहना है
पूर्व विधायक की मूल पेंशन 40 हजार रुपये है। आज के दौर में ये बहुत ज्यादा नहीं है। आज हर नागरिक के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा है। लेकिन पूर्व विधायकों के चिकित्सा बिल दो-दो साल तक लंबित रहते हैं। विधायक भी कुछ करके दिखाना चाहते हैं, इसलिए संगठन बनाया गया। इसे स्वहित कहना ठीक नहीं। - लाखीराम जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन 

 पिछले वर्षों में मैंने कभी किसी पूर्व विधायक को जनहित के मुद्दों के लिए सड़क पर संघर्ष करते नहीं देखा। ऐसे में शंका होती है कि उन्होंने संगठन राज्य हित के लिए बनाया है या खुद के हित के लिए।
- रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी

ये भी पढ़ें...Exclusive:  उत्तराखंड की तस्वीर बदलेंगे चिंतन शिविर से निकले 16 प्रमुख मंत्र, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

पूर्व विधायकों ने यदि संगठन राज्य हित बनाया है तो यह अच्छा है, लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि वे राज्य हित की आड़ में अपने हित तलाश रहे हैं। राज्य सरोकारों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन मैंने पूर्व विधायकों को इसके लिए लड़ाई लड़ते हुए नहीं देखा। - अनूप नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed