{"_id":"648233e0e6c088e48f0a8824","slug":"future-military-officers-of-the-country-ready-to-guard-the-border-dehradun-news-c-5-drn1005-174317-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IMA POP 2023: सरहद की निगहबानी को तैयार देश के भावी सैन्य अफसर, शानदार परेड का किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IMA POP 2023: सरहद की निगहबानी को तैयार देश के भावी सैन्य अफसर, शानदार परेड का किया प्रदर्शन
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jun 2023 10:12 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को भारतीय सेना को 332 युवा अफसरों की टोली मिल जाएगी। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। मुख्य परेड से पहले बृहस्पतिवार को अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया।

डिप्टी कमांडेंट परेड
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
देश के भावी सैन्य अफसर सरहद की निगहबानी को पूरी तरह से तैयार हैं। मुख्य परेड से पहले बृहस्पतिवार को भावी सैन्य अफसरों ने आईएमए के गीत की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सीना चौड़ा किए सधे हुए कदम और शानदार ड्रिल ने जेंटलमैन कैडेट्स के आईएमए में लिए प्रशिक्षण को सार्थक साबित किया। आईएमए कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड कल (शनिवार) आयोजित की जाएगी। इस दिन भारतीय सेना को 332 युवा अफसरों की टोली मिल जाएगी। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। मुख्य परेड से पहले बृहस्पतिवार को अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें भावी सैन्य अफसरों का देश के लिए जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। इस दौरान कमांडेंट ने कहा कि नेतृत्व अधिकार नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व है। आपका हर कार्य और निर्णय आपके अधीन लोगों को प्रभावित करेगा। एक सैन्य अफसर की अपने प्रत्येक जवान के प्रति जिम्मेदारी बनती है। एक अधिकारी के रूप में आपको अपने इरादे और कार्यों की सत्यता व पवित्रता के आधार पर उनका सम्मान और विश्वास अर्जित करना होगा। उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करें। ऐसे उदाहरण स्थापित करें कि वे गर्व से आपकी ओर देखें।
चुनौतियों को पार करने की सीख
सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी कमांडेंट ने दी। कहा कि जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं अधिक बार आपके नैतिक साहस की परीक्षा होगी। जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे कई भटकाव, प्रलोभन आएंगे लेकिन मजबूत चरित्र वाला एक सच्चा नेता हमेशा धैर्य दिखाएगा और सही रास्ते पर डटा रहेगा। उन्होंने कहा कि अकादमी में उच्चतम दक्षता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी कमांडेंट ने दी। कहा कि जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं अधिक बार आपके नैतिक साहस की परीक्षा होगी। जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे कई भटकाव, प्रलोभन आएंगे लेकिन मजबूत चरित्र वाला एक सच्चा नेता हमेशा धैर्य दिखाएगा और सही रास्ते पर डटा रहेगा। उन्होंने कहा कि अकादमी में उच्चतम दक्षता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: यूपीसीएल की बढ़ी चुनौती, 24 घंटे में 10 लाख यूनिट बिजली की मांग और बढ़ी, शुरू हुई कटौती
इन जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम
-ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल बेस्ट इन सर्विस सब्जेक्ट- दपिंदर दीप सिंह गिल
-राजपूत रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन एकेडमिक्स-अनुज सिंह कुशवाह
-जाट रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन ओक्यू-अभिमन्यु सिंह
-मोटिवेशन ट्राॅफी-नितेश रावत
-बांग्लादेश ट्राॅफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट-किंगा लहेंडूप भूटान
-चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी
-कमांडेंट बैनर-करिअप्पा बटालियन
इन जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम
-ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल बेस्ट इन सर्विस सब्जेक्ट- दपिंदर दीप सिंह गिल
-राजपूत रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन एकेडमिक्स-अनुज सिंह कुशवाह
-जाट रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन ओक्यू-अभिमन्यु सिंह
-मोटिवेशन ट्राॅफी-नितेश रावत
-बांग्लादेश ट्राॅफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट-किंगा लहेंडूप भूटान
-चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी
-कमांडेंट बैनर-करिअप्पा बटालियन