{"_id":"662b2ab8c3a8978324096c56","slug":"gangotri-gomukh-track-team-returned-said-route-is-not-safe-for-walking-due-to-icebergs-and-glaciers-uttarkashi-2024-04-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: गंगोत्री-गोमुख ट्रैक का निरीक्षण कर लौटा दल- बताया पैदल आवाजाही के लिए नहीं सुरक्षित मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: गंगोत्री-गोमुख ट्रैक का निरीक्षण कर लौटा दल- बताया पैदल आवाजाही के लिए नहीं सुरक्षित मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 26 Apr 2024 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमखंड और ग्लेशियर के कारण गंगोत्री-गोमुख ट्रैक को निरीक्षण के लिए गए दल ने असुरक्षित बताया। अभी प्रशिक्षित ट्रेकर्स ही इस ट्रैक पर जा पाएंगे।

गंगोत्री-गोमुख ट्रैक का स्थलीय निरीक्षण करने गया दल लौटा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगोत्री-गोमुख ट्रैक के स्थलीय निरीक्षण करने गया दल जिला मुख्यालय लौट आया है। टीम ने डीएम को बताया कि गोमुख ट्रैक पर कई स्थानों पर हिमखंड और ग्लेशियर आने से यह मार्ग चीड़बासा से करीब दो किमी आगे आम लोगों के पैदल आवागमन हेतु सुरक्षित नहीं है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें...Chardham Yatra 2024: धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की होगी कड़ी सुरक्षा, एंटी सबोटाज से होगी चेकिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक को सुरक्षित करने के लिए मजदूर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही अभी प्रशिक्षित ट्रेकर्स ही इस ट्रैक पर जा पाएंगे। इस ट्रैक की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री नेशनल पार्क, साहसिक पर्यटन अधिकारी और निरीक्षक एसडीआरएफ की संयुक्त समिति गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। जांच दल में शामिल सदस्य ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।