सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Gangotri Highway Due to heavy rains 40 meters of road washed away in Bhinnu Gadera traffic stop

Gangotri Highway: अतिवृष्टि से भिन्नू गदेरे में 40 मीटर बहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, यातायात हुआ ठप

संवाद न्यूज एजेंसी, संवाद न्यूज एजेंसी चंबा /नरेंद्रनगर Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 17 Sep 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
सार

अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी, आमसेरा, बगड़धार, प्लास्डा में पहाड़ी से भारी मलबा आया हुआ है। भिन्नू गदेरे के उफान पर आने से सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है।

Gangotri Highway Due to heavy rains 40 meters of road  washed away in Bhinnu Gadera  traffic stop
भिन्नू गदेरे में बहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भिन्नू गदेरे में सड़क का लगभग 40 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। एनएच पर जगह-जगह पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं जिससे यातायात ठप हो गया है। हाईवे बाधित होने से टिहरी जिले में मंगलवार को समाचार पत्र, दूध और सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पाई। सोमवार रात हुई अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी, आमसेरा, बगड़धार, प्लास्डा में पहाड़ी से भारी मलबा आया हुआ है।

loader
Trending Videos


भिन्नू गदेरे के उफान पर आने से सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है। एनएच अवरुद्ध होने से मंगलवार को आगराखाल, हिंडोलाखाल, फकोट, खाड़ी, चंबा, नई टिहरी, गजा, घनसाली सहित अन्य कस्बों में अखबार, दूध, सब्जी के साथ जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो पाई। बीआरओ ने सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी को लगाया है। हेंवल नदी के उफान पर आने से तिमलीसेरा में सड़क का कटाव होने से किनारे बना दो मंजिला रेस्टोरेंट व एक मकान हेंवल नदी में समा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दून घाटी में प्रकृति का कहर: रात सोए, सुबह दिखा खौफनाक मंजर; घर-सड़कें बहीं, 17 जिंदगियां हुईं दफन, तस्वीरें

प्रभावित धन सिंह रावत ने बताया कि उनका दो मंजिला भवन में एक मंजिल में पौड़ी निवासी संजय रावत रेस्टोरेंट चलता था। यूपीसीएल के आरसीसी डेवलप कंपनी के स्टोर में खड़ा एक हाइड्रा वाहन, बिजली के खंभे, तार के ड्रम सहित कई उपकरण बह गए। कंपनी के प्रबंधक प्रेम सिंह राणा ने बताया कि स्टोर से जिले में विद्युत उपकरणों की सप्लाई की जाती थी। तिमलीसेरा की पैदल पुलिया बह गई है जिससे 12 परिवार घरों में कैद हो गए हैं।

जिला पंचायत सदस्य शीशपाल सजवाण ने प्रशासन से शीघ्र ग्रामीणों की आवाजाही के पुल निर्माण करने की मांग की है। गजा के तहसीलदार विनोद रावत ने बताया आपदा से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। ईई अमित कुमार आनंद ने बताया कि नरेंद्रनगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शाम के समय बहाल कर दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed