Gangotri Highway: अतिवृष्टि से भिन्नू गदेरे में 40 मीटर बहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, यातायात हुआ ठप
अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी, आमसेरा, बगड़धार, प्लास्डा में पहाड़ी से भारी मलबा आया हुआ है। भिन्नू गदेरे के उफान पर आने से सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है।

विस्तार
अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भिन्नू गदेरे में सड़क का लगभग 40 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। एनएच पर जगह-जगह पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं जिससे यातायात ठप हो गया है। हाईवे बाधित होने से टिहरी जिले में मंगलवार को समाचार पत्र, दूध और सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पाई। सोमवार रात हुई अतिवृष्टि से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी, आमसेरा, बगड़धार, प्लास्डा में पहाड़ी से भारी मलबा आया हुआ है।

भिन्नू गदेरे के उफान पर आने से सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है। एनएच अवरुद्ध होने से मंगलवार को आगराखाल, हिंडोलाखाल, फकोट, खाड़ी, चंबा, नई टिहरी, गजा, घनसाली सहित अन्य कस्बों में अखबार, दूध, सब्जी के साथ जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो पाई। बीआरओ ने सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी को लगाया है। हेंवल नदी के उफान पर आने से तिमलीसेरा में सड़क का कटाव होने से किनारे बना दो मंजिला रेस्टोरेंट व एक मकान हेंवल नदी में समा गया।
दून घाटी में प्रकृति का कहर: रात सोए, सुबह दिखा खौफनाक मंजर; घर-सड़कें बहीं, 17 जिंदगियां हुईं दफन, तस्वीरें
प्रभावित धन सिंह रावत ने बताया कि उनका दो मंजिला भवन में एक मंजिल में पौड़ी निवासी संजय रावत रेस्टोरेंट चलता था। यूपीसीएल के आरसीसी डेवलप कंपनी के स्टोर में खड़ा एक हाइड्रा वाहन, बिजली के खंभे, तार के ड्रम सहित कई उपकरण बह गए। कंपनी के प्रबंधक प्रेम सिंह राणा ने बताया कि स्टोर से जिले में विद्युत उपकरणों की सप्लाई की जाती थी। तिमलीसेरा की पैदल पुलिया बह गई है जिससे 12 परिवार घरों में कैद हो गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य शीशपाल सजवाण ने प्रशासन से शीघ्र ग्रामीणों की आवाजाही के पुल निर्माण करने की मांग की है। गजा के तहसीलदार विनोद रावत ने बताया आपदा से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। ईई अमित कुमार आनंद ने बताया कि नरेंद्रनगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शाम के समय बहाल कर दी गई है।