Pauri: गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, एबीवीपी प्रत्याशी अभिरुचि बनी अध्यक्ष
गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी 24 साल बाद दूसरी छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष मिली। एबीवीपी प्रत्याशी अभिरुचि नौटियाल ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।

विस्तार
गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। परिसर को 24 साल बाद दूसरी छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष मिली। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिरुचि नौटियाल ने एनएसयूआई के प्रत्याशी राजकुमार नेगी को पराजित किया।

ये भी पढ़ें...International Coffee Day: दून में कॉफी की चुस्की के साथ मिलती है साहित्य की कुकीज, युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी ने निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष नेगी को हराया। उपाध्यक्ष पद पर आर्यन एनएसयूआई के प्रत्याशी आलोक नेगी को जीत मिली। वहीं यूआर पद पर आर्यन संगठन के अंकुश थपलियाल ने जीत का परचम लहराया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. पीयूष सिन्हा ने चुनाव परिणाम घोषित किया।