सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Haridwar: Accused pushes policeman and escapes with handcuff arrested for snatching

Haridwar: पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी हथकड़ी समेत फरार; झपटमारी के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, लक्सर(हरिद्वार) Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 28 Oct 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी को रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया था। उसने गंगनहर पुल के पास नकदी और मोबाइल फोन छिपाने की बात पुलिस को कही थी। जब पुलिसकर्मी उसे लेकर तभी वह पुलिसकर्मी को गंगनहर की ओर धक्का देकर अंधेरे में भाग निकला।

Haridwar: Accused pushes policeman and escapes with handcuff arrested for snatching
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रेन में झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सोमवार देर रात को माल की बरामदगी के दौरान पुलिसकर्मी को गंगनहर की ओर धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। एएसआई की ओर से लक्सर जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना 26 अक्तूबर को रात 11 बजे रुड़की में गंगनहर पुल के पास हुई।



जानकारी के अनुसार झपटमारी के एक मामले में जीआरपी ने आरोपी अमजद उर्फ शहबाब निवासी ग्राम पाड़ली गुर्जर मिलाप नगर, रुड़की, हाल निवासी, कलियर को गिरफ्तार किया था। आरोपी को रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। साथ ही उसने गंगनहर पुल के पास छोटे मंदिर के समीप बनी सीढ़ियों पर छीनी गई नकदी और मोबाइल फोन छिपाने की बात पुलिस को कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक तरफा प्यार में पड़ा हॉकर: आई लव यू लिखकर डालता था अखबार; पकड़ा महिला का हाथ, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

इस पर रात को करीब 11 बजे जब पुलिसकर्मी उसे साथ लेकर बताए गए स्थान पर मुकदमे से संबंधित माल बरामद करने के लिए पहुंचे। तभी बरामदगी की कार्रवाई के दौरान अचानक अमजद, कांस्टेबल आशीष कुमार को गंगनहर की ओर धक्का देकर अंधेरे में भाग निकला। इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते वह अंधेरे में झाड़ियों में गायब हो गया।

पुलिसकर्मियों ने पहले आशीष को गंगनहर से खींचा। इसके बाद उन्होंने अमजद की तलाश की लेकिन वह भाग निकला। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने की घटना पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस टीमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed