{"_id":"69478da47c4968b3fe0614e8","slug":"haridwar-district-bar-association-election-results-announced-jasmendra-singh-montu-elected-president-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: जिला बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम जारी, जसमेंद्र सिंह 'मोंटू' बने अध्यक्ष, ये बने सचिव और उपाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: जिला बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम जारी, जसमेंद्र सिंह 'मोंटू' बने अध्यक्ष, ये बने सचिव और उपाध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, रोशनाबाद(हरिद्वार)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:40 AM IST
सार
Haridwar District Bar Association Election Results: बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर देर रात तक मतगणना चली। इसके बाद नतीजे जारी किए गए।
विज्ञापन
जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के विजेता पदाधिकारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त प्रदीप पालीवाल ने शनिवार देर रात चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा की। अध्यक्ष पद पर जसमेंद्र सिंह 'मोंटू' ने 115 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
Trending Videos
मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई और रात करीब नौ बजे तक चली। इसके बाद सभी पदों पर विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर जसमेंद्र सिंह को 384 - मत प्राप्त हुए, जबकि तरसेम सिंह चौहान को 269, सुशील कुमार को 214 और जगदीप शर्मा को 121 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर हुई। मीनाक्षी कपिल ने 292 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राव फरमान को 279 मत मिले। वहीं सुशील कुमार पाल को 180, आलोक राजपूत को 120 और रेणू डोली उपाध्याय को 92 मत मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव पद पर विपिन चंद्र द्विवेदी ने 696 मतों के साथ जीत दर्ज की। अशोक कुमार कश्यप को 177, अरविंद कुमार श्रीवास्तव को 73 और डॉ. रमन भारती को 27 मत मिले। सह सचिव पद पर जितेंद्र कुमार सिंघानिया 444 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। सुनील कुमार शर्मा को 310 और शाहनवाज को 181 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर महेश कुमार सिंह ने 375 मतों के साथ जीत दर्ज की। आशु शर्मा को 159, मयंक त्यागी को 166, संदीप वर्मा को 120 और उपेंद्र दत्त शर्मा को 133 मत प्राप्त मिले। आय-व्यय निरीक्षक पद पर राकेश आर. चौहान 578 प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि कुलदीप कुमार को 351 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर 372 मतों के साथ विजयी घोषित किए गए। पंकज कुमार को 171, राजलक्ष्मी उपाध्याय को 165 और सुखदेव प्रताप को 258 मत मिले।
Uttarakhand: पेट्रोल की बोतल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला, आत्मदाह की चेतावनी दी; पुलिस के फूले हाथ-पांव
कार्यकारिणी सदस्यों में इन्हें मिले इतने वोट
कार्यकारिणी सदस्य में बसंत कुमार चतुर्वेदी, दीक्षित सिंह राठौड़, प्रशांत सैनी, ललित कुमार सैनी, अंकित भोरीवाल, दिनेश चंद्र पांडेय और मोहित सिंह को विजयी घोषित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी सैनी, सुनील चौहान, प्रफुल्ल शर्मा, पंकज चौहान मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X