{"_id":"63370795cbc1954edf3a8464","slug":"haridwar-news-15-year-old-child-died-due-to-pouring-thinner-on-him-after-refusing-to-go-to-work","type":"story","status":"publish","title_hn":"असंवेदनहीनता: काम पर जाने से मना किया तो थिनर डालकर 15 साल के बच्चे को जलाया, उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
असंवेदनहीनता: काम पर जाने से मना किया तो थिनर डालकर 15 साल के बच्चे को जलाया, उपचार के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 30 Sep 2022 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना नौ फरवरी की है। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बच्चे की मौत
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
काम पर जाने से मना करने पर 15 वर्षीय किशोर पर थिनर डालकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना नौ फरवरी की है। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक नफीस निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी मुजफ्फरनगर यूपी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माजिद निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी सूजडू, आरिफ निवासी मॉडल टाउन सूजडू उसके पुत्र अरहान (15) को बहला फुसलाकर 27 जनवरी को घर से लेकर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम तक अरमान घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। मगर कुछ पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि माजिद और आरिफ बेटे अरहान को सिडकुल रोशनाबाद ले गए। जहां उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा है।
आरोप है कि नौ फरवरी को उसे जबरदस्ती काम कराने के लिए ले जाने की कोशिश की। जब उसने काम करने से मना किया तो मारपीट की गई। थिनर डालकर उसे जला दिया। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।
अन्य लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए। सूचना पर नफीस हरिद्वार पहुंचे। बेटे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे एम्स बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी नई दिल्ली लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी अब्दुल रहमान व आरिफ और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट
कमेंट X