{"_id":"609e8362ea030f0a643709a7","slug":"haridwar-news-sant-anand-giri-removed-from-niranjani-akhara","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरिद्वार: संत आनंद गिरि को निरंजनी अखाड़ा से निकाला, संन्यास परंपरा के उल्लंघन का लगा आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिद्वार: संत आनंद गिरि को निरंजनी अखाड़ा से निकाला, संन्यास परंपरा के उल्लंघन का लगा आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 14 May 2021 11:14 PM IST
विज्ञापन
सार
अखाड़ों के नियम और कानून बहुत सख्त होते हैं। इनका उल्लंघन करने वालों को अखाड़ों से तुरंत बाहर कर दिया जाता है। संन्यास परंपरा का उल्लंघन करने के आरोप में ही शुक्रवार को संत आंनद गिरी को अखाड़े की कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया।

संत आनंद गिरि
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हरिद्वार में संन्यास परंपरा के उल्लंघन के मामले में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की कार्यकारिणी ने संत आनंद गिरि को अखाड़ा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संत आनंद गिरि पारिवारिक मोहमाह में लौट गए थे। 13 मई को रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने श्यामपुर कांगड़ी में संत आनंद गिरि का निर्माणाधीन तीन मंजिला आश्रम सील किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के मुताबिक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का पंच परमेश्वरों को पत्र मिला था। पत्र में संत आनंद गिरि के संन्यास परंपरा के उल्लंघन का जिक्र किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... हरिद्वार महाकुंभ 2021: अक्षय तृतीया पर नागा संन्यासियों के गंगा स्नान के साथ हुआ कुंभ का विधिवत समापन
अखाड़ा के पंच परमेश्वरों ने इसकी जांच की। जांच में संत आनंद गिरि के पारिवारिक संबंधों का खुलासा हुआ। साथ ही हनुमान मंदिर से अर्जित धनराशि घर भेजने की पुष्टि हुई। सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि पंच परमेश्वरों की जांच के बाद अखाड़ा कार्यकारिणी पदाधिकारियों की अष्टकौशल मायापुर में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से संत आनंद गिरि को अखाड़ा से बाहर करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
यह भी पढ़ें... महाकुंभ 2021: हरिद्वार स्नान करने पहुंचे इन अजब-गजब बाबाओं ने बढ़ाई कुंभ की शान, देखते ही रह गए लोग
संत आनंद गिरि अखाड़ा से पिछले 12 साल से जुड़े रहे। संत आनंद गिरि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के शिष्य थे। प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर की गद्दी संभाल रहे थे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का कुछ रोज पहले पत्र मिला। जिसमें संत आनंद गिरि को पारिवारिक संबंध होने के कारण मंदिर से हटाने का जिक्र किया था और अखाड़ा स्तर पर भी इसकी जांच करवाने की बात कही गई थी। संत आनंद गिरि पर लगे आरोप सही पाए गए और उनको अखाड़ा से बाहर कर दिया।
- श्रीमहंत रविंद्रपुरी, सचिव निरंजनी अखाड़ा
कमेंट
कमेंट X