{"_id":"64198e742512af40d9078f41","slug":"haridwar-news-up-irrigation-department-suddenly-stopped-water-at-har-ki-pauri-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: यूपी सिंचाई विभाग ने हरकी पैड़ी पर अचानक रोका जल, गंगा सभा को भी नहीं दी सूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: यूपी सिंचाई विभाग ने हरकी पैड़ी पर अचानक रोका जल, गंगा सभा को भी नहीं दी सूचना
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 21 Mar 2023 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बिना सूचना के जल बंद करने को लेकर यूपी सिंचाई विभाग की इस हरकत पर आपत्ति जताई।

हरकी पैड़ी पर रोका जल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
यूपी सिंचाई विभाग की ओर से मंगलवार को हर की पैड़ी पर अचानक जल रोक दिया गया। जल करीब दो घंटे के लिए रोका गया। जिसके चलते हर की पैड़ी पर आए श्रद्धालुओं को बहुत ही कम जल में डुबकी लगानी पड़ी।
विज्ञापन
Trending Videos
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बिना सूचना के जल बंद करने को लेकर यूपी सिंचाई विभाग की इस हरकत पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विभाग ने श्री गंगा सभा को इसकी कोई जानकारी नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kedarnath: लगातार बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, पहाड़ी से भारी मात्रा में बर्फ खिसककर पैदल रास्ते पर आई
वहीं, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ का कहना है कि तेज बारिश की वजह से भीमगोड़ा बैराज के गेट कुछ देर के लिए बंद किए गए थे। जिसकी वजह से ऐसा हुआ, लेकिन हमनें कुछ ही देर में ही जल छोड़ दिया था।
कमेंट
कमेंट X