सब्सक्राइब करें

होली 2021: दोपहर एक बजे तक रहेगी भद्रा, होलिका दहन आज, होली पर पांच जोन में बंटा शहर 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 28 Mar 2021 11:43 AM IST
विज्ञापन
holi 2021: Holika Dahan today, public play with gulal tomorrow
उत्तराखंड में होली - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

प्रेम और सौहार्द के त्योहार होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन रविवार को किया जाएगा। शहरभर में सजी होलिका के दहन के लिए बच्चों से लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह है। विभिन्न संगठनों और कॉलोनीवासियों की ओर से होलिका सजाई गई है। इस बार होलिका दहन में अशुभ माना गया भद्रा योग बाधा नहीं रहेगा। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक रहेगा। इसके बाद चौघड़िया में शुभ, लाभ व अमृत के दौरान भी होलिका दहन किया जा सकता है। होलिका दहन के बाद 29 मार्च को लोग गुलाल लगा होली का पर्व मनाएंगे। होलिका दहन होली त्योहार का पहला दिन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसके अगले दिन रंगों से खेलने की परंपरा है। वहीं ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि होलिका दहन के दिन भद्रा योग दोपहर एक बजे तक रहेगा। जबकि, होलिका दहन शाम को गोधुलि बेला के समय से शुरू होगा। कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। बताया कि भगवान विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होली का पर्व मनाने की परंपरा चली आ रही है।



 

Trending Videos
holi 2021: Holika Dahan today, public play with gulal tomorrow
उत्तराखंड पुलिस - फोटो : अमर उजाला

होलिका दहन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रहेगी। रविवार रात को ही शब-ए-बरात भी है। इसके मद्देनजर पुलिस ने शहर को पांच जोन और 11 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक जोन का प्रभारी डीएसपी और थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। पहले जोन में सीओ सिटी होंगे, जिसमें कोतवाली व वसंत विहार थाने को शामिल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
holi 2021: Holika Dahan today, public play with gulal tomorrow
देहरादून में होली - फोटो : अमर उजाला

दूसरे जोन में डालनवाला व राजपुर थाना क्षेत्र होंगे। इसके प्रभारी सीओ डालनवाला होंगे। इस दौरान शहर में शराब पीकर हंगामा करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। सभी मामलों में संबंधित थाना प्रभारी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जबकि, यातायात पुलिस को भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है।

holi 2021: Holika Dahan today, public play with gulal tomorrow
उत्तराखंड में होली - फोटो : अमर उजाला

होली पर जल संस्थान दोपहर एक बजे से दो बजे तक पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करेगा। इसके लिए जल संस्थान सुबह के समय उपभोक्ताओं को कम पानी देगा, जिससे कि दोपहर को होने वाली आपूर्ति प्रभावित न हो। 
एसई विनोद चंद रमोला ने बताया कि इस संबंध में सभी डिवीजनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि सभी डिवीजनों को अपने क्षेत्रों के ट्यूबवेलों को चेक करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि होली के दिन तकनीकी खराबी आने से पानी की आपूर्ति बाधित न हो। 

विज्ञापन
holi 2021: Holika Dahan today, public play with gulal tomorrow
हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

होली पर सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक होली के दिन 29 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed