सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   IIT Roorkee student get annual package of Rs 2.15 crore in American company

कामयाबी: आईआईटी रुड़की के छात्र को अमेरिकी कंपनी में मिला 2.15 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 01 Dec 2021 10:03 PM IST
सार

अमेरिकी कंपनी की ओर से मिला यह पैकेज संस्थान के किसी छात्र का अब तक सबसे बड़ा इंटरनेशनल पैकेज है।

विज्ञापन
IIT Roorkee student get annual package of Rs 2.15 crore in American company
आईआईटी रुड़की - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईआईटी रुड़की के कंप्यूटर साइंस के छात्र को इंटरनेशनल कंपनी की ओर से दो लाख 87 हजार 550 डॉलर यानी 2.15 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। अमेरिकी कंपनी की ओर से मिला यह पैकेज संस्थान के किसी छात्र का अब तक सबसे बड़ा इंटरनेशनल पैकेज है।

Trending Videos


दो साल पहले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल पैकेज 1.53 करोड़ था। इसके साथ ही घरेलू पैकेज में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल के अधिकतम 80 लाख के मुुकाबले इस बार तीन छात्रों को 1.30 से 1.80 करोड़ तक का घरेलू पैकेज ऑफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईआईटी में बुधवार को शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में देश-विदेश की 35 कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सेल के इंचार्ज प्रो. विनय शर्मा ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 2.15 करोड़ का इंटरनेशनल पैकेज मिला है।

इसके अलावा 12 अन्य छात्रों को इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं। 11 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी का ऑफर मिला है। पूर्व के प्लेसमेंट की बात करें तो इंटरनेशनल पैकेज में दो साल पहले अधिकतम पैकेज 1.53 करोड़ था जबकि पिछले साल यह पैकेज मात्र 69.05 लाख ही था। 

वहीं, पिछले साल घरेलू पैकेज भी अधिकतम 80 लाख था, जो इस बार बढ़कर एक करोड़ 80 लाख पहुंच गया। कंपनियों ने संस्थान के कुल 437 छात्रों को ऑफर दिए हैं। प्रो. विनय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से प्लेसमेंट के क्षेत्र में कुछ दिशात्मक बदलाव आए हैं।

छात्र लगातार सभी प्रोफाइल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे

इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के लिए रणनीति बनाई गई थी। इसके तहत एआई, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, क्वांट्स, फाइनेंस, मैन्यूफैक्चरिंग और अन्य क्षेत्रों में सबसे अच्छी कंपनियों पर फोकस किया गया। कंपनियों की रुचि के अनुरूप छात्रों की प्रोफाइल में विविधता लाई गई, जिससे कंपनियों ने अधिक ऑफर दिए। इसके अलावा दुनियाभर में आर्थिक विकास का विश्लेषण भी किया गया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईआईटी रुड़की के छात्र लगातार सभी प्रोफाइल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन कंपनियों ने दिए ऑफर 
एल्फाग्रेप सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, एमेजॉन, एप्पल, एपीटी पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, केयर्न ऑयल एंड गैस, कोडनेशन, दा विंची डेरिवेटिव्स, फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सेक्स, गूगल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फर्निया टेक्नोलॉजीज, इंटेल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी लिमिटेड, जगुआर लैंड रोवर, जेपीएमसी क्वांट, मर्सिडीज बेंज, माइक्रोन टेक्नोलॉजीज ऑपरेशंस इंडिया एलएलपी, माइक्रोसॉफ्ट, मिलेनियम मैनेजमेंट, एनवीडिया, ओरेकल, प्लूटस रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, क्वादेये, क्वालकॉम, क्वांटबॉक्स, एसएपी लैब्स, स्कवायर प्वाइंट कैपिटल, टाटा स्टील, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, ट्रैक्सक्वांट और उबर।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed