सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Income Tax Department raids builders and liquor traders at several places in Dehradun read All Updates

Dehradun: शहर में कई जगह बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा, दिल्ली से पहुंची आयकर की टीम

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 12 Nov 2025 10:28 AM IST
सार

देहरादून के कुछ बिल्डरों और शराब कारोबारियां के प्रतिष्ठानों और घरों पर आयकर की टीम ने छापा मारा है।

विज्ञापन
Income Tax Department raids builders and liquor traders at several places in Dehradun read All Updates
Raid Demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने दून में चार बिल्डरों और दो शराब कारोबारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इनमें करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। तीन स्थानों से नकदी और अघोषित जेवरात भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू होकर देर रात तक जारी रही। कार्रवाई का दायरा दिल्ली से देहरादून तक है। इनमें से 16 जगह देहरादून और चार जगह दिल्ली की हैं। छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।

Trending Videos


आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दिल्ली आयकर विभाग की टीमें स्थानीय टीमों के साथ देहरादून के बिल्डर राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, बिजेंद्र पुंडीर और इंदर खत्री के घर व कार्यालयों पर सुबह करीब आठ बजे पहुंच गईं। कुछ टीमें रेसकोर्स में शराब कारोबारी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के घर भी पहुंचीं। आयकर टीमों ने परिवार के लोगों को भी जांच के दायरे में लिया है। देहरादून में एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर, राजपुर रोड, लालतप्पड़ आदि क्षेत्रों में भी इन कारोबारियों के घर और कार्यालय मौजूद हैं। पहले से तैयार फाइलों के अनुरूप जांच की तो कई जगह करोड़ों की कर चोरी की बात सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढे़ं...गणेश गोदियाल को फिर उत्तराखंड कांग्रेस की कमान: हरक और प्रीतम को बड़ी जिम्मेदारी, जिला अध्यक्षों की भी घोषणा

सूत्रों का कहना है कि तीन जगह से बड़ी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं। आय व्यय से संबंधित दस्तावेज भी लिए गए हैं। इसके अलावा कारोबारियों के घरों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, इन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी टीम ने चार जगह पर छापे मारे थे। वहां भी इन कारोबारियों से ताल्लुकात रखने वाले कारोबारी ही शामिल हैं। इन सभी कारोबारियों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी थी जो कि बृहस्पतिवार तक चलने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed