{"_id":"693b2dfbfa861866360393f2","slug":"increased-demand-for-hotels-for-christmas-and-new-year-business-owners-are-excited-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-127262-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: क्रिसमस व नए साल के लिए होटलों की बढ़ी मांग, कारोबारियों में उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: क्रिसमस व नए साल के लिए होटलों की बढ़ी मांग, कारोबारियों में उत्साह
विज्ञापन
चकराता का प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण घास का मैदान। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चकराता। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चकराता पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। यहां की बर्फबारी, देवदार के जंगल व घास के मैदान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यही कारण है कि क्रिसमस, शीतकालीन छुट्टियाें व नए साल के जश्न के लिए अभी से क्षेत्र के होटल व होमस्टे आदि में 50 प्रतिशत तक की बुकिंग हो चुकी है।
दिसंबर और जनवरी का महीना चकराता के पर्यटन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। बर्फबारी, क्रिसमस, शीतकालीन छुट्टियों व नए साल के जश्न का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक चकराता का रूख करते हैं।
देवदार के घने जंगलों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा देवबन, मोइला सनसेट प्वाइंट, चिरमिरी टॉप, लोखंडी, कोटी-कनासर स्थित घास के मैदान, बुधेर गुफा, रामताल गार्डन और टाइगर फॉल जैसे लोकप्रिय स्थल दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि के पर्यटकों की पहली पसंद बनते हैं।
यही कारण है कि दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह तक क्षेत्र स्थित होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट आदि पर्यटकों के रुकने के सभी स्थान 50 प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं। पर्यटकों के इस रुख से स्थानीय होटल व होमस्टे संचालक भी सीजन के अच्छा गुजरने की उम्मीद जता रहे हैं। होटल व होमस्टे संचालक रोहन राणा, निखिलेश चौहान, दिगंबर सिंह, सक्षम जोशी, वरुण सिंह, प्रदीप तोमर, युद्धवीर सिंह का कहना है जिस प्रकार से एडवांस बुकिंग चल रही है उससे व्यापर के बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही पर्यटन संबंधी गतिविधियों से स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।
Trending Videos
चकराता। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चकराता पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। यहां की बर्फबारी, देवदार के जंगल व घास के मैदान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यही कारण है कि क्रिसमस, शीतकालीन छुट्टियाें व नए साल के जश्न के लिए अभी से क्षेत्र के होटल व होमस्टे आदि में 50 प्रतिशत तक की बुकिंग हो चुकी है।
दिसंबर और जनवरी का महीना चकराता के पर्यटन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। बर्फबारी, क्रिसमस, शीतकालीन छुट्टियों व नए साल के जश्न का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक चकराता का रूख करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवदार के घने जंगलों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा देवबन, मोइला सनसेट प्वाइंट, चिरमिरी टॉप, लोखंडी, कोटी-कनासर स्थित घास के मैदान, बुधेर गुफा, रामताल गार्डन और टाइगर फॉल जैसे लोकप्रिय स्थल दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि के पर्यटकों की पहली पसंद बनते हैं।
यही कारण है कि दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह तक क्षेत्र स्थित होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट आदि पर्यटकों के रुकने के सभी स्थान 50 प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं। पर्यटकों के इस रुख से स्थानीय होटल व होमस्टे संचालक भी सीजन के अच्छा गुजरने की उम्मीद जता रहे हैं। होटल व होमस्टे संचालक रोहन राणा, निखिलेश चौहान, दिगंबर सिंह, सक्षम जोशी, वरुण सिंह, प्रदीप तोमर, युद्धवीर सिंह का कहना है जिस प्रकार से एडवांस बुकिंग चल रही है उससे व्यापर के बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही पर्यटन संबंधी गतिविधियों से स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।