{"_id":"62fdc524378de155646abec4","slug":"irctc-to-take-tourists-of-devbhoomi-from-dehradun-to-ladakh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Special Tour Package: देवभूमि के पर्यटकों को देहरादून से लद्दाख भ्रमण कराएगा IRCTC, पढ़ें खबर और उठाएं फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Special Tour Package: देवभूमि के पर्यटकों को देहरादून से लद्दाख भ्रमण कराएगा IRCTC, पढ़ें खबर और उठाएं फायदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 18 Aug 2022 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार
विशेष टूर पैकेज के तहत यात्रियों को देहरादून, ऋषिकेश एवं हरिद्वार से सड़क मार्ग से नई दिल्ली ले जाया जाएगा। जबकि नई दिल्ली से लेह जाने और आने की व्यवस्था हवाई जहाज के जरिये की गई है। यात्रियों के खाने पीने के साथ ही उनके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।

लद्दाख का खूबसूरत नजारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Social media
विस्तार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) देवभूमि के लोगों को देहरादून से लद्दाख की हवाई यात्रा कराएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से विशेष टूूर पैकेज तैयार किया गया है। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक विशेष टूर पैकेज के तहत पर्यटक 14 सितंबर से लेकर पांच दिसंबर तक सात रात और आठ दिन का पैकेज ले सकेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि विशेष टूर पैकेज के तहत यात्रियों को देहरादून, ऋषिकेश एवं हरिद्वार से सड़क मार्ग से नई दिल्ली ले जाया जाएगा। जबकि नई दिल्ली से लेह जाने और आने की व्यवस्था हवाई जहाज के जरिये की गई है। यात्रियों के खाने पीने के साथ ही उनके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा के दौरान पर्यटकों को लेह में होटल में ठहरने के साथ ही स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पैंगोंग झील का भ्रमण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें...IGNOU: पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन में पीजी कराएगा इंदिरा गांधी मुक्त विवि, पढ़ें कोर्स की पूरी जानकारी
जहां तक किराये का सवाल है तो एक व्यक्ति की यात्रा पर कुल खर्च 49,500 रुपये होगा। जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज के तौर पर 44,500 रुपये प्रति यात्री और तीन पर्यटकों के एक साथ ठहरने पर 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति का भुुगतान करना होगा। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन की जा सकती है।
कमेंट
कमेंट X