{"_id":"68c0e5dcea6c40caed0a46ad","slug":"jcb-machine-fell-into-a-ravine-near-rudra-nullah-on-the-kaudiya-byasghat-road-rishikesh-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: कौडियाला-ब्यासघाट मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी जेसीबी, ऑपरेटर की तलाश में रातभर चला सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: कौडियाला-ब्यासघाट मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी जेसीबी, ऑपरेटर की तलाश में रातभर चला सर्च अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 10 Sep 2025 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार
कौडियाला-ब्यासघाट मार्ग पर एक जेसीबी खाई में गिर गई। रातभर ऑपरेटर की तलाश की गई। 300 मीटर नीचे घायल जेसीबी ऑपरेटर को निकाला गया।

कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर रुद्रा गदेरे के पास मंगलवार देर रात एक जेसीबी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। इनमें से एक घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसी रात एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

Trending Videos
जेसीबी ऑपरेटर की तलाश के लिए दाबड़, चाँदपुर और महादेवचट्टी के ग्रामीणों ने रातभर सर्च अभियान चलाया। रात करीब 1:30 बजे एसडीआरएफ सतपुली की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nepal Violence: उत्तराखंड में नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई, सोशल मीडिया पर भी नजर
सुबह करीब 5:00 बजे टीम ने खाई में लगभग 300 मीटर नीचे घायल जेसीबी ऑपरेटर को ढूंढ निकाला। उसे स्टेचर की मदद से ऊपर लाकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से घायल ऑपरेटर को एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।