{"_id":"681a44c00d92754d2f0cc94c","slug":"kedarnath-heli-seva-2025-irctc-website-will-open-today-for-june-month-tickets-booking-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kedarnath Heli Seva: एक घंटे के अंदर ही टिकट फुल, 22 जून तक की यात्रा के लिए बुक हुए हेली टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kedarnath Heli Seva: एक घंटे के अंदर ही टिकट फुल, 22 जून तक की यात्रा के लिए बुक हुए हेली टिकट
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 07 May 2025 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार
दूसरे स्लॉट में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू की। जिसमें एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से संचालित हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग की गई।

केदारनाथ हेली सेवा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने के लिए एक घंटे के भीतर एक से 22 जून तक की हेली टिकट फुल हो गई। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट को दोपहर 12 बजे खोला गया। एक बजे तक सभी टिकट बुक हो गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने दूसरे स्लॉट में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू की। जिसमें एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से संचालित हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग की गई। यूकाडा की रिपोर्ट के अनुसार कुल 6080 टिकटों की बुकिंग हुई है। जिसमें यात्रियों की संख्या 17264 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kedarnath: यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों पर लगी रोक अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाई, टीम कर रही सैंपलिंग एवं जांच
केदारनाथ हेली सेवा के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है। इसका अंदाजा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग से लगाया जा सकता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुलते ही एक घंटे के भीतर ही फुल हो गई। बुकिंग करने वाले यात्री जब तक पेमेंट गेट-वे की प्रक्रिया तक पहुंचते तब तक टिकट बुक हो गया। ऐसे में उन्हें मायूस होना पड़ा। हेली टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को अपना यात्रा प्लान बदलना पड़ रहा है।
यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया एक से 22 जून तक यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। आगे की यात्रा के लिए जून माह में तीसरे स्लॉट की तिथि तय की जाएगी।
कमेंट
कमेंट X