{"_id":"681c418b1ac677ad710d3bc9","slug":"kedarnath-helicopter-service-suspended-after-uttarkashi-helicopter-accident-passengers-distressed-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Helicopter Crash: उत्तरकाशी हादसे के बाद केदारनाथ हेली सेवा रोकी गई, तीनों हेलिपैड पर यात्री हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Helicopter Crash: उत्तरकाशी हादसे के बाद केदारनाथ हेली सेवा रोकी गई, तीनों हेलिपैड पर यात्री हुए परेशान
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 08 May 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है, जिसके बाद केदारनाथ हेली सेवा पर भी रोक लगा दी गई।

उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
उत्तरकाशी में आज सुबह हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद केदारनाथ हेली सेवा भी रोक दी गई है, जिसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं। कई यात्री अब पैदल ही यात्रा पर निकल पड़े हैं। यूकाडा के अपर कार्यकारी अधिकारी, दयानंद सरस्वती की ओर से यह जानकारी दी गई।
विज्ञापन
Trending Videos
गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा तीन जगह से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जाती है।इन तीनों जगह पर मौजूद यात्री परेशान हो उठे जब अचानक हेली सेवा रोक दी गई। उत्तराकाशी में हेलिकॉप्टर हादसे के बाद तुरंत यह कदम उठाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल हैं। सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...Uttarkashi Helicopter Crash: काली सुबह...उड़ान में दब गई चीखें...हादसे ने छीन ली छह लोगों की जिंदगी, तस्वीरें
सीएम ने जताया दुख
हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
कमेंट
कमेंट X