{"_id":"6974f080756ba998bd05bc9b","slug":"kotdwar-news-leopard-snatched-girl-from-courtyard-of-her-house-in-lansdowne-and-killed-her-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar: बरस्वार में घर के आंगन से माता-पिता के सामने दो साल की बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार, बनाया निवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar: बरस्वार में घर के आंगन से माता-पिता के सामने दो साल की बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार, बनाया निवाला
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Kotdwar News: गुलदार घर के आंगन से बच्ची को उठाकर ले गया। करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची का शव घर से करीब 20 मीटर दूर झाड़ियों में मिला है।
गुलदार ने बच्ची को मार डाला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कोटद्वार में विकासखंड जयहरीखाल की ग्राम पंचायत बरस्वार में शनिवार शाम गुलदार डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसके घर से ही उठाकर ले गया। रात करीब नौ बजे बच्ची का शव बरामद किया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
Trending Videos
ग्राम पंचायत बरस्वार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की पोती याशिका पुत्री जितेंद्र शाम करीब 6:30 बजे माता-पिता के साथ घर के आंगन में ही थी। तभी अचानक आया गुलदार झपटकर याशिका को उसके पिता जितेंद्र और मां प्रियंका की आंखों के सामने उठाकर ले गया। माता-पिता चीख पुकार मचाते ही रह गए। शोरशराबा होने पर आसपास के काफी लोग जंगल में याशिका की तलाश में दौड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: बाघ हुए खूंखार... बढ़ रहे हमले, 19 दिनों में छह लोगों की वन्यजीवों के हमलों में हो चुकी मौत
काफी छानबीन के बाद रात करीब नौ बजे याशिका का शव काफी फासले पर बुरी हालत में बरामद हुआ। घटना के बाद से वीरेंद्र लाल के परिवार में कोहराम मचा है। घटना लैंसडौन वन विभाग के पालकोट जंगल क्षेत्र की बताई गई है। सूचना मिलने पर वन कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।