सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Live-in partner murdered in haridwar Being active on social media caused relationship problems

Haridwar: लिव-इन पार्टनर का बेरहमी से कत्ल; सोशल मीडिया बनी वजह, पति और दो बच्चों को 11 साल पहले आई थी छोड़कर

आवेश अंसारी, संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 13 Sep 2025 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में  जिला अस्पताल के ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मुकेश पुजारी पिछले करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी में रहने वाली पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पिंकी स्थानीय स्तर पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। मुकेश की पहली शादी भी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं, जो अलग रहते हैं।

Live-in partner murdered in haridwar Being active on social media caused relationship problems
लिव इन पार्टनर मर्डर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

11 साल पहले पिंकी जिस मुकेश के लिए अपने दो बच्चे और पति को छोड़कर आई थी, उसी ने किसी और से संबंध होने के शक में उसकी जान ले ली। पहले पति से दो बच्चे होने के बावजूद उसने कुछ साल पहले उसे छोड़ दिया था। दोनों बच्चे पिता के पास ही रहते हैं। इसके बाद पिंकी आरोपी मुकेश पुजारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं।

loader
Trending Videos


वैसे तो 11 साल से सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी अन्य युवक से बातचीत करना मुकेश का नागवार गुजरने लगा। सोशल मीडिया पर भी उसकी ज्यादा सक्रियता और रील बनाना उसे पसंद नहीं था। यहीं से शक और विवाद बढ़ता चला गया और पिंकी की हत्या पर आकर सब खत्म हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


 

मुकेश ने खुलवाया था ब्यूटी पाॅर्लर
मुकेश पुजारी की पत्नी और दो जवान बेटे हैं। उसका परिवार मेला अस्पताल के पीछे बने सरकारी आवास में रहता है। मुकेश जिला अस्पताल में एंबुलेंस चलाने के साथ ही कई अफसरों के वाहन भी चलाता था। वह 11 साल से पिंकी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। अपने परिवार के साथ भी रहता था। पिंकी भभूतावाला बाग में मकान लेकर रह रही थी और कुछ ही दूरी पर मुकेश ने उसे ब्यूटी पाॅर्लर खुलवाया हुआ था।

पिंकी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती थी। वह आए दिन रील बनाकर पोस्ट करती थी। लोगों का कहना है कि मुकेश को यह पसंद नहीं था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से मुकेश को शक था कि पिंकी किसी और युवक से भी संपर्क में है।

 

कहासुनी हुई और बात बढ़ने लगी

घटना वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात बढ़ने लगी। पिंकी और मुकेश के बीच पिछले कुछ समय से संबंधों में खटास आ गई थी। सोशल मीडिया पर पिंकी की सक्रियता, दोस्तों से मेलजोल मुकेश को अखरता था। यही नाराजगी आखिरकार खून में बदल गई।

ये भी पढे़ं...Uttarakhand: चार दिसंबर 2008 तक के संविदाकर्मियों का हो सकता है नियमितीकरण, नई नियमावली को लेकर हुई बैठक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed