{"_id":"6966ac01b6f102c18a035fa1","slug":"lohri-lit-in-the-auspicious-time-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-128229-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: शुभ मुहूर्त में जलाई लोहड़ी, ढोल की थाप पर नृत्य कर मनाया जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: शुभ मुहूर्त में जलाई लोहड़ी, ढोल की थाप पर नृत्य कर मनाया जश्न
विज्ञापन
द सैपियंस स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे। स्रोत विद्य
विज्ञापन
पछवादून और जौनसार बावर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समुदाय के लोगों ने लोहड़ी जलाकर व पारंपरिक गीत गाकर पर्व की खुशियां मनाईं। इस दौरान मूंगफली, रेवड़ी, गजक आदि का प्रसाद भी वितरित किया गया।
विकासनगर के पंजाबी कॉलोनी, बाबूगढ़, सिंगरा काॅलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही पंजाबी समुदाय के लोगों ने लोहड़ी बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सूरज ढलने के बाद पारंपरिक गीत गाए गए। इसके बाद लोहड़ी जलाई गई। इस मौके पर गगन सेठी, गीत सेठी, आनंद आरोड़ा, सिद्धार्थ साहनी, कृतिका सेठी, निशू सेठी, कमलेश शर्मा, सबी आनंद, राजीव आनंद, गीता आनंद, भारत कालड़ा, राजीव चुग, खजान सिंह, गुरदीप सिंह हैप्पी आदि उपस्थित रहे।
चकराता छावनी बाजार स्थित गुरुद्वारे व एमईएस लाइन गुरुद्वारे में पंजाबी समाज के लोगों ने पारंपरिक उल्लास के साथ पर्व मनाया। लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और ढोल की थाप पर नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान दिनेश चांदना, तीरथ कुकरेजा, सन्नी आनंद, दीपक मोहल, तरुण कुकरेजा, मनीष कुकरेजा, राजू जयसवाल, अरविंद पाल कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।
वहीं, त्यूणी बाजार में पंजाबी समुदाय ने पारंपरिक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में लोहड़ी का पर्व मनाया। आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए मूंगफली, रेवड़ी व गजक का वितरण किया गया। इस दौरान हरजीत कुकरेजा, जसवीर कुकरेजा, महेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
विकासनगर के पंजाबी कॉलोनी, बाबूगढ़, सिंगरा काॅलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही पंजाबी समुदाय के लोगों ने लोहड़ी बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सूरज ढलने के बाद पारंपरिक गीत गाए गए। इसके बाद लोहड़ी जलाई गई। इस मौके पर गगन सेठी, गीत सेठी, आनंद आरोड़ा, सिद्धार्थ साहनी, कृतिका सेठी, निशू सेठी, कमलेश शर्मा, सबी आनंद, राजीव आनंद, गीता आनंद, भारत कालड़ा, राजीव चुग, खजान सिंह, गुरदीप सिंह हैप्पी आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकराता छावनी बाजार स्थित गुरुद्वारे व एमईएस लाइन गुरुद्वारे में पंजाबी समाज के लोगों ने पारंपरिक उल्लास के साथ पर्व मनाया। लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और ढोल की थाप पर नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान दिनेश चांदना, तीरथ कुकरेजा, सन्नी आनंद, दीपक मोहल, तरुण कुकरेजा, मनीष कुकरेजा, राजू जयसवाल, अरविंद पाल कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।
वहीं, त्यूणी बाजार में पंजाबी समुदाय ने पारंपरिक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में लोहड़ी का पर्व मनाया। आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए मूंगफली, रेवड़ी व गजक का वितरण किया गया। इस दौरान हरजीत कुकरेजा, जसवीर कुकरेजा, महेश गौतम आदि उपस्थित रहे।

द सैपियंस स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे। स्रोत विद्य

द सैपियंस स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे। स्रोत विद्य

द सैपियंस स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे। स्रोत विद्य

द सैपियंस स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे। स्रोत विद्य