{"_id":"69675f1eaba0737c4a027105","slug":"winter-tourism-conclave-uttarkashi-cm-dhami-said-essential-to-strike-a-balance-between-ecology-and-economy-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: विंटर टूरीज्म कानक्लेव में पहुंचे सीएम धामी, कहा- बोले-इकॉलोजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाना जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: विंटर टूरीज्म कानक्लेव में पहुंचे सीएम धामी, कहा- बोले-इकॉलोजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाना जरूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तरकाशी पहुंचे चुके हैं। कुछ ही क्षणों में निम उत्तरकाशी में आयोजित विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव कार्यक्रम और उसके बाद रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित माघ मेला कार्यक्रम में पधारेंगे।
सीएम धामी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित विंटर टूरीज्म कानक्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को इकॉलोजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाकर बढ़ावा दिया जाएगा। कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग आदि के लिए अनुमति की प्रक्रिया को सरल बनाकर इसको सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है।
Trending Videos
ये भी पढे़ं...Makar Sankranti: कड़ाके की ठंड; हरिद्वार गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देवडोलियों ने किया स्नान
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन तब बढ़ेगा ज़ब ग्रामीण क्षेत्र तक लोग पहुंचेंगे और हर महिला युवा इससे जुड़ कर देश के सामने पहाड़ की समृद्ध संस्कृति और उत्पादों का एक बाजार उपलब्ध करवा पाएं।