{"_id":"62bd64921756f23acb3485aa","slug":"maharashtra-crisis-former-cm-harish-rawat-said-bjp-bought-mlas-for-one-hundred-crore-rupees","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Crisis: पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- सौ-सौ करोड़ रुपये में खरीदे विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharashtra Crisis: पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- सौ-सौ करोड़ रुपये में खरीदे विधायक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 01 Jul 2022 09:13 AM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के कुछ एजेंटों ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को गिराने के लिए कुचक्र रचा। उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। देश उसके इस कुचक्र को समझ रहा है।
विज्ञापन
हरीश रावत
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और विधायकों के बागी होने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधायकों को सौ-सौ करोड़ रुपये में खरीदा है। महाराष्ट्र से ही ऐसी खबरें आ रही हैं, जो भारतीय राजनीति को शर्मसार करने वाली हैं।
Trending Videos
मीडिया को दिए एक बयान में पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी जैसे सांविधानिक संस्थाओं के बल पर विपक्षी नेताओं को धमकाने का काम कर रही है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। देश उसके इस कुचक्र को समझ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक: बारिश से बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे बंद, सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक यात्री की मौत
सब समझ रहे हैं कि महारष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम किसके इशारे पर अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ एजेंटों ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को गिराने के लिए कुचक्र रचा। आने वाले दिनों में उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस गठबंधन के साथ खड़ी है।