{"_id":"695def639b09b58c9606dfea","slug":"massive-fire-broke-out-in-guradi-uttarkashi-destroying-houses-of-three-families-and-killing-several-animals-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: गुराड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन परिवारों के मकान जले, पशुओं की जलने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: गुराड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन परिवारों के मकान जले, पशुओं की जलने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, मोरी (उत्तरकाशी)।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
गुराड़ी में भीषण आग लगने से तीन परिवारों के घर जल गए। साथ ही पीड़ित परिवारों कों पशुधन हानि भी हुई है।
भीषण आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में मंगलवार तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी द्वारा राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और एंबुलेंस टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीमों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
Trending Videos
इस अग्निकांड में तीन परिवारों के आवासीय भवन पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गए। प्रभावित रामचन्द्र पुत्र धर्मदत्त, भरत मणि और ममलेश को घटना में भारी पशु हानि भी हुई है। रामचन्द्र के दो गाय और एक बैल, भरत मणि की पांच बकरी और एक गाय और ममलेश के दो भेड़, एक गाय और दो बकरी आग की चपेट में आकर जल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...अंकिता हत्याकांड: सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश
तहसीलदार मोरी ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा घटना से संबंधित विस्तृत सूचना प्राप्त होने पर अलग से भेजी जाएगी।