{"_id":"681c691fba73fb1ad70f1bc9","slug":"mentally-ill-will-get-counselling-consultation-facility-at-home-mental-health-institute-selaqui-uttarakhand-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: अब मानसिक रोगियों को घर बैठे मिलेगी काउंसिलिंग और परामर्श की सुविधा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: अब मानसिक रोगियों को घर बैठे मिलेगी काउंसिलिंग और परामर्श की सुविधा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 08 May 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई का निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हर नागरिक को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं सरल व गोपनीय रूप से प्रदान करना है।

फोन
- फोटो : AI

Trending Videos
विस्तार
मानसिक तनाव से ग्रसित रोगियों को अब घर बैठे ही काउंसिलिंग व परामर्श की सुविधा मिलेगी। इसके लिए राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में टेली मेडिसिन हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया गया। इसके माध्यम से मानसिक रोगी 24 घंटे परामर्श ले सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
हेल्पलाइन पर कॉल करने वालों की सूचना गोपनीय रखी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति भदौरिया ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हर नागरिक को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं सरल व गोपनीय रूप से प्रदान करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarkashi Helicopter Crash: काली सुबह...उड़ान में दब गई चीखें...हादसे ने छीन ली छह लोगों की जिंदगी, तस्वीरें
उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को हर स्तर पर प्रभावी व जन उपयोगी बनाने के लिए समर्पण के साथ कार्य करें। इस दौरान टेस्ट कॉल के माध्यम से प्रणाली की कार्यक्षमता का परीक्षण भी किया गया।
x
कमेंट
कमेंट X