{"_id":"666b67c3ed5a68a503067354","slug":"minister-took-class-of-officers-instructed-to-solve-public-dehradun-news-c-5-1-drn1030-434268-2024-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, 15 दिन में जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, 15 दिन में जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 14 Jun 2024 07:52 PM IST
सार
जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या को लेकर आक्रोश जताया। जल संस्थान के ईई और जेई पर समस्या के निस्तारण को लेकर लापरवाही का भी आरोप लगाया।
विज्ञापन
मंत्री गणेश जोशी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने जल संस्थान, पेयजल निगम, एमडीडीए के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जनहित के कार्यों को बेवजह लटकाने का आरोप लगाया। मंत्री जोशी ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए 15 दिनों में अपने-अपने विभागों से जुड़ी जनसमस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या को लेकर आक्रोश जताया। जल संस्थान के ईई और जेई पर समस्या के निस्तारण को लेकर लापरवाही का भी आरोप लगाया। जल संस्थान के अधिकारी मंत्री के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए पानी की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एसटीपी और सीवर लाइनों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि माल रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट में काफी समय लग गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। माल रोड की नालियां ठीक नहीं हैं। लोनिवि के ईई जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जहां नालियां खराब हैं उनको ठीक कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Iमंत्री ने कहा कि सड़क पर जहां भी निर्माण सामग्री रखी गई है उसको जब्त किया जाए। जीरो प्वाइंट से लेकर गांधी चौक तक टाइल लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। टैक्सी नंबर की गाड़ियों के सड़क पर जगह-जगह खड़े किए जाने से यातायात बाधित होने की शिकायत पर एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने कहा कि 12 लोगों के परमिट निरस्त किए गए हैं। एमडीडीए की ओर से आम लोगों के चालान और रसूखदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर भी आक्रोश जताया। मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन विभाग होम स्टे के नवीनीकरण, पंजीकरण नहीं कर रहा है।
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि दो सप्ताह के अंदर होम स्टे से जुड़े मामले पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम जय भारत सिंह, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, डीएफओ अमित कंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, राजेंद्र रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. उदय गौड़, सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिह आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।I