{"_id":"6924412b14e06f23220fa0b1","slug":"international-film-festival-filmmakers-from-india-and-abroad-have-invited-applications-for-shooting-in-uttarak-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"वेव्स फिल्म बाजार: देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड में शूटिंग के लिए दिखाई रूचि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वेव्स फिल्म बाजार: देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड में शूटिंग के लिए दिखाई रूचि
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:04 PM IST
सार
उत्तराखंड पवेलियन में देश विदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी ली गई।
विज्ञापन
वेव्स फिल्म बाज़ार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित वेव्स फिल्म बाज़ार में विभिन्न देशों एवं भारत के विभिन्न राज्य सरकारों के पवेलियन बनाए गए है। 20 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक चलने वाले वेव्स फिल्म बाज़ार में उत्तराखंड पवेलियन सभी फिल्म निर्माताओं एवं निर्देशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
Trending Videos
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि फिल्म बाजार में उत्तराखंड राज्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। उत्तराखंड पवेलियन में देश विदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी ली गई। बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी आदि भाषाओं के फिल्म निर्माताओं द्वारा भी फिल्मों की शूटिंग में रूचि दिखाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Elephant Safari: अब 'राधा और रंगीली' कराएंगे राजा जी टाइगर रिजर्व की सैर, दो जोन में होगी हाथी सफारी
राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहयोग एवं सुविधाओं की सराहना की। कई विदेशी फिल्म निर्माता और निर्देशकों द्वारा उत्तराखंड में शूटिंग करने पर सहमति प्रदान की गई है। फिल्म बाजार में आगामी वर्ष 2026 में होने वाली राजजात यात्रा के बारे में भी फिल्म निर्माताओं को जानकारी दी गई, जिसमें कई विदेशी फिल्म मेकर द्वारा डॉक्यूमेंट्री शूट करने की बात की गई है।