{"_id":"69243c7ec1506ac2a7079e3a","slug":"elephant-safari-starts-in-rajaji-tiger-reserve-now-radha-and-rangili-will-do-forest-walk-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elephant Safari: अब 'राधा और रंगीली' कराएंगे राजा जी टाइगर रिजर्व की सैर, दो जोन में होगी हाथी सफारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Elephant Safari: अब 'राधा और रंगीली' कराएंगे राजा जी टाइगर रिजर्व की सैर, दो जोन में होगी हाथी सफारी
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:45 PM IST
सार
हाथी सफारी की बुकिंग और जानकारी के लिए इच्छुक आगंतुक चीला सफारी बुकिंग कांउटर पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
राजाजी टाइगर रिजर्व मं हाथी सफारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आज से हाथी सफारी का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देश पर राजा जी के चीला पर्यटक जोन में 15 जून तक हाथी सफारी का संचालन किया जाएगा। हाथी सफारी, चीला हाथी शिविर की राधा और रंगीली हथिनियों द्वारा चीला रेंज के दो जोन में कराई जाएगी।
Trending Videos
हाथी सफारी के माध्यम से पर्यटक न केवल हाथियों के व्यवहार को करीब से समझ सकेगें, बल्कि राजाजी टाइगर रिजर्व के परिदृश्य के विविध वन्यजीव जैसे चीतल, साम्भर, मोर, गोल्डन जैकाल, बाघ, गुलदार, हाईना, जंगली हाथी और विविध प्रवासी पक्षियों का अवलोकन भी कर पाएंगे।हाथी सफारी सुरक्षित वन भ्रमण के सभी नियम-शर्तों का पालन करते हुए संचालित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: भालू के हमलों की घटनाएं बढ़ी, हाइबरनेशन जाने की प्रक्रिया प्रभावित होना भी एक बड़ा कारण
हाथी सफारी की बुकिंग और जानकारी के लिए इच्छुक आगंतुक चीला सफारी बुकिंग कांउटर पर संपर्क कर सकते हैं। बुकिंग कांउटर के फोन नं. 9411568917, 8630823298 हैं। हाथी सफारी के लिए समय सारणी सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक और संध्याकाल में 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी।