सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Police from two states entangled in builder conspiracy fear of escape abroad Dehradun Uttarakhand News

Dehradun News: बिल्डर की साजिश में उलझी दो राज्यों की पुलिस, पत्नी के साथ विदेश भागने की आशंका

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 24 Nov 2025 02:21 PM IST
सार

बिल्डर शाश्वत गर्ग परिवार के साथ डेढ़ महीने से गायब है। पिछले दिनों देहरादून में शाश्वत गर्ग के परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बिल्डर की साजिश में दो राज्यों की पुलिस उलझी है।

 

विज्ञापन
Police from two states entangled in builder conspiracy fear of escape abroad Dehradun Uttarakhand News
बिल्डर शाश्वत गर्ग और साथ में पत्नी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पत्नी के साथ बिल्डर शाश्वत गर्ग के गायब होने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है। हापुड़ पुलिस उसकी गुमशुदगी और यहां देहरादून पुलिस धोखाधड़ी की प्राथमिकी में जांच कर रही है। अब एक अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि बिल्डर पत्नी को लेकर विदेश भाग गया है। ऐसे में अब जांच आगे बढ़ी तो उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जा सकता है।

Trending Videos

बिल्डर शाश्वत गर्ग परिवार समेत गायब हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इसकी गुमशुदगी गर्ग के ससुराल वालों ने हापुड़ में दर्ज कराई। जांच हुई तो पला चला कि गर्ग और उसके परिवार की कार हरिद्वार तक ही आई थी। अब उसके खिलाफ देहरादून में भी प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, जिसमें ससुराल पक्ष के लोग भी आरोपी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


गर्ग के तमाम प्राजेक्ट अब खटाई में पड़ गए हैं। अब तक की जांच पड़ताल में इस बात से पुलिस भी इन्कार नहीं कर रही कि बिल्डर साजिशन खुद ही लापता हुआ है। करोड़ों की देनदारी के चलते उसने यह कदम उठाया या फिर लोगों को ठगने के इरादे से इसकी जांच की जा रही है।

प्राथमिकी में इनके हैं नाम

बिल्डर शाश्वत गर्ग, उसकी पत्नी साक्षी गर्ग, पिता प्रवीण गर्ग, मां अंजली गर्ग और दो साले सुलभ और कुशाल गोयल।

23 फ्लैट को कई लोगों को बेचा

बिल्डर गर्ग पर आरोप है कि उसने राजपुर रोड पर अपनी परियोजना के 23 फ्लैट को एक से अधिक खरीदारों को बेचा है। यहां कुल 121 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से 98 की रजिस्ट्री कर दी गई है। ये 23 इनके अलग हैं जिनकी एक से अधिक बार रजिस्ट्री की गई है। इन सब से भी यही आशंका है कि उसने धोखाधड़ी के लिए इन फ्लैट को पहले से अलग किया हुआ था।

हापुड़ पुलिस का हुआ था एक व्यक्ति से संपर्क

बिल्डर गर्ग 17 अक्तूबर को हापुड़ में अपनी ससुराल गया था। शाम के वक्त वह परिवार के साथ यह कहकर निकला था कि वह देहरादून जा रहा है। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। उसके वर्षों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच सीडीआर निकाली गई तो उसमें पता चला कि गर्ग की उस दिन कई लोगों से बात हुई थी। इनमें से एक पर जब बात हुई तो बताया गया कि शाश्वत ने उससे कई करोड़ रुपये लिए हैं। इसी बात के लिए वह उससे बात कर रहा था। इस बात से भी यह आशंका जताई गई कि वह देनदारी के दबाव में खुद ही कहीं चला गया है। उसकी कार भी हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास एक पार्किंग में खड़ी मिली थी।

रेरा प्लाट बिक्री पर लगा चुका है रोक

बिल्डर के गायब होने के बाद रेरा ने भी कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ खरीदारों ने रेरा से शिकायत की तो थानो गांव में चल रही प्लाटिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा अब उसके वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में भी पड़ताल की जा रही है। राजपुर क्षेत्र में भी वह आवासीय परियोजना बना रहा था। पुलिस भी प्राथमिकी में जांच शुरू कर रही है। इसमें आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही कई दस्तावेज भी पीड़ित पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...Tehri Garhwal: गुजरात के 29 श्रद्धालुओं को लेकर कुंजापुरी दर्शन के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

प्राथमिकी में जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विवेचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस मामले में जो भी दस्तावेज हैं उनका संकलन भी शुरू किया जा रहा है। बिल्डर की गुमशुदगी की सूचना हापुड़ पुलिस को दी गई थी। -अजय सिंह, एसएसपी देहरादून

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed